भारतीय वायुसेना ने फ्रांसीसी वायुसेना के साथ युद्धाभ्यास के लिए सुखोई विमान तैनात किए
भारतीय वायुसेना ने फ्रांसीसी वायुसेना के साथ युद्धाभ्यास के लिए सुखोई विमान तैनात किए
नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने रविवार से फ्रांस के मोंट-डे-मार्सन प्रांत में फ्रांसीसी वायु सेना के साथ 12 दिवसीय हवाई अभ्यास के लिए सुखोई लड़ाकू विमानों और अन्य उपकरणों को तैनात किया है।
भारतीय वायुसेना के अनुसार, ‘गरुड़’ अभ्यास का उद्देश्य यथार्थवादी परिचालन वातावरण में रणनीति और प्रक्रियाओं को ‘‘परिष्कृत’’ करना, परस्पर सीखना और दोनों सेनाओं के बीच अंतर-संचालन को बढ़ावा देना है।
भारतीय वायुसेना ने कहा कि सुखोई-30 एमकेआई विमान जटिल कृत्रिम हवाई युद्ध परिदृश्यों में फ्रांसीसी बहु-भूमिका वाले लड़ाकू विमानों के साथ काम करेंगे, जिसमें हवा से हवा में युद्ध, वायु रक्षा और संयुक्त हमला अभियानों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
भारतीय वायुसेना का दल 10 नवंबर को फ्रांस पहुंचा।
भारतीय वायुसेना ने कहा, ‘‘अभ्यास ‘गरुड़-25’ दोनों वायु सेनाओं के बीच पेशेवर संवाद, परिचालन ज्ञान के आदान-प्रदान और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने का अवसर भी प्रदान करेगा।’’
भाषा शफीक पारुल
पारुल

Facebook



