IBC24 Opinion Poll 2024 : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में किसको Vote देंगे? ओपिनियन पोल में देखें क्या है जनता की राय
IBC24 Opinion Poll 2024 : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में किसको Vote देंगे? ओपिनियन पोल में देखें क्या है जनता की राय
IBC24 Opinion Poll 2024
IBC24 Opinion Poll 2024 : रायपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश में सात चरणों में मतदान होने हैं। वहीं, 4 जून को मतो की गणना की जाएगी। पहले चरण के मतदान के लिए अब चुनाव प्रचार थम चुका है। 19 अप्रैल को देश भर की 102 सीटों पर पहले चरण के तहत वोट डाले जाएंगे। इसी बीच मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय चैनल IBC24 आज आपको चुनाव का ओपिनियन पोल बता रहा है। आईबीसी24 ने यह सर्वे आनलाइन किया था। कई दिनों तक चले इस सर्वे में लोगों ने देश की राजनीति से जुड़े विभिन्न सवालों का जवाब दिया है। हमने इस सर्वे में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में किसको Vote देंगे ? को शामिल किया था।
Read more: Lok Sabha Opinion Poll 2024 : लोकसभा चुनाव के बड़े मुद्दे क्या हैं? किस आधार पर अपना वोट देगी जनता, देखें IBC24 की खास रिपोर्ट
इस सवाल का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ की 66% जनता ने बीजेपी, 36% जनता ने कांग्रेस को तो वहीं, अन्य पार्टी को 08% लोगों ने चुना। ये आंकड़े IBC24 के ओपिनियन पोल में सामने आए हैं। वहीं बात करें मध्यप्रदेश की तो 60 % जनता ने बीजेपी को, 37% लोगों ने कांग्रेस को तो वहीं, 03% जनता ने अन्य को चुना है।
Read more: Rajnandgaon Lok Sabha Chunav 2024: रमन के गढ़ में क्या गलेगी भूपेश बघेल की दाल या फिर खिलेगा कमल..? जानिए क्या कहता है राजनांदगांव का सियासी समीकरण
आकड़ों की बात करें तो दोनों राज्यों में बीजेपी को ज्यादा प्रतिशत मिला है। हो सकता है कि विधानसभा की तरह लोकसभा में भी बीजेपी ही जीत दर्ज करें। हालांकि, 4 जून को ही पता चल पाएगा की किसकी सरकार बनने वाली है।

Facebook



