Durg Samvad 2025 & Hindi News LIVE Update : IBC24 का दुर्ग संवाद कार्यक्रम.. दिग्गज नेताओं से कई अहम मुद्दों पर होगी, यहां देखें लाइव
Durg Samvad 2025 & Hindi News LIVE Update : IBC24 का दुर्ग संवाद कार्यक्रम.. दिग्गज नेताओं से कई अहम मुद्दों पर होगी, यहां देखें लाइव
Durg Samvad 2025 & Hindi News LIVE Update | Source : IBC24
दुर्ग: Durg Samvad 2025 : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर 1 न्यूज चैनल IBC24 हमेशा से अपने जनहित के मुद्दों के लिए पहचाना जाता है। पिछले 16 साल से लगातार जनता की आवाज को बुलंद करते हुए IBC24 ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। रोजाना जनता से जुड़ी खबरों के साथ-साथ ही IBC24 हमेशा उनके सवालों को सरकार तक पहुंचाने का काम करती है। जनहित के मुद्दों पर संवाद करने IBC24 की तरफ से एक बार फिर दुर्ग में दुर्ग संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में IBC24 सरकार से जुड़े लोगों से सीधा संवाद कार रहा है और नेता दुर्ग शहर के विकास का रोडमैप रख रहे हैं।
Delhi Elections and Hindi News LIVE Update दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है। चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई और यह प्रक्रिया जारी है। दिल्ली के नागरिकों के लिए यह एक अहम दिन है, क्योंकि इस चुनाव में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस बार दिल्ली चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, जो विभिन्न पार्टियों और निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसके साथ ही, दिल्ली में 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ताकि सभी मतदाता आसानी से मतदान कर सकें। दिल्ली में कुल 1.56 करोड़ मतदाता हैं, जो अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। यह चुनाव एक ही चरण में होगा और चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे, जिससे दिल्ली की अगली सरकार का निर्णय होगा। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर लीडर राहुल गांधी वोट डालने के लिए निर्माण भवन पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला। दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग जारी है, और इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय, राष्ट्रपति संपदा में अपना वोट डाला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व में भाग लिया और नागरिकों से अपील की कि वे भी मतदान करके अपने लोकतांत्रिक अधिकार का पालन करें। दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी ने सेंट जेवियर्स स्कूल में Delhi Elections 2025 के लिए मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “यह चुनाव केवल एक चुनाव नहीं है, बल्कि यह अच्छाई और बुराई की लड़ाई है।”
दिल्ली विधानसभा में 3 बजे तक 46.55% वोटिंग
नार्थ-ईस्ट दिल्ली में सबसे ज्यादा 52.73% वोटिंग
सेंट्रल दिल्ली में 43.45 % वोटिंग
ईस्ट दिल्ली में 47.09% वोटिंग
नई दिल्ली में 43.10% वोटिंग
नार्थ दिल्ली में 46.31% वोटिंग
नार्थ-वेस्ट दिल्ली में 46.81% वोटिंग
शाहदरा में 49.58% वोटिंग
साउथ दिल्ली में 44.89% वोटिंग
साउथ-ईस्ट दिल्ली में 43.91% वोटिंग
साउथ-वेस्ट दिल्ली में 48.32% वोटिंग
वेस्ट दिल्ली में 45.06% वोटिंग
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान जारी
Delhi Elections And Hindi News LIVE Update अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है, और मतदान प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। यह उपचुनाव खास है क्योंकि मिल्कीपुर विधानसभा सीट से 2022 में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की थी। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने गए थे, जिसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इसी कारण से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। अब स्थानीय मतदाता इस उपचुनाव में अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे, जिससे क्षेत्र में आगामी राजनीति के दिशा-निर्देश तय होंगे।
Read More : #SarkarOnIBC24: सदन में PM Modi का विपक्ष को जवाब, निशाने पर ‘अर्बन नक्सल’ और शीशमहल
संगम में पीएम मोदी ने लगाई डुबकी
Delhi Elections And Hindi News LIVE Update प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस अवसर पर वे भगवा रंग के कपड़े पहने हुए थे और उनके गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला थी, जो उनकी आध्यात्मिकता और श्रद्धा का प्रतीक मानी जा रही है। मोदी ने संगम में डुबकी लगाने से पहले मंत्रोच्चारण किया, जो इस खास मौके की धार्मिकता को और भी बढ़ा रहा था। प्रधानमंत्री का विमान बमरौली एयरपोर्ट पर उतरा, जहां उनका स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम ने किया। एयरपोर्ट से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से डीपीएस के हैलिपैड पहुंचे, और वहां से उनके काफिले ने अरैल के VIP घाट तक का रास्ता तय किया। इसके बाद, पीएम मोदी बोट से संगम पहुंचे, जहां उन्होंने पवित्र स्नान किया और हिन्दू धर्म की महत्वपूर्ण आस्था का पालन किया।

Facebook



