आईसीजी महानिदेशक 12 जून को दिल्ली में अपतटीय सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

आईसीजी महानिदेशक 12 जून को दिल्ली में अपतटीय सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 12:45 AM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 12:45 AM IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के महानिदेशक (डीजी) परमेश शिवमणि बृहस्पतिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसका उद्देश्य संयुक्त प्रतिक्रिया रणनीतियों को मजबूत करना और भारत के अपतटीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तैयारियों का आकलन करना है। आईसीजी ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।

पोस्ट के मुताबिक, “महानिदेशक परमेश शिवमणि की अध्यक्षता में 137वीं अपतटीय सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक 12 जून को नयी दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक का उद्देश्य संयुक्त प्रतिक्रिया रणनीतियों को मजबूत करना और भारत के अपतटीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तैयारियों का आकलन करना है।”

पोस्ट के अनुसार, “बैठक में भारतीय नौसेना, वायुसेना, ओएनजीसी, विभिन्न मंत्रालयों और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधि हमारे देश के समुद्री सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करेंगे।”

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी