आईसीएमआर ने कोविड-19 संबंधी वैज्ञानिक ज्ञान को साझा करने के लिए अनुसंधानकर्ताओं को आमंत्रित किया

आईसीएमआर ने कोविड-19 संबंधी वैज्ञानिक ज्ञान को साझा करने के लिए अनुसंधानकर्ताओं को आमंत्रित किया

  •  
  • Publish Date - June 1, 2021 / 07:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड-19 संबंधी वैज्ञानिक ज्ञान को साझा करने के लिए देशभर के स्वतंत्र अनुसंधानकर्ताओं को आमंत्रित किया है।

आईसीएमआर ने ऐसे स्वतंत्र अनुसंधानकर्ताओं से वायरस से जुड़े अपने नए अनुसंधान विचारों को साझा करने को भी कहा है ताकि प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान में सहूलियत हो सके।

उन्होंने कहा कि वायरस के कार्यात्मक पहलुओं, इसके संचरण की गतिशीलता और प्राकृतिक संक्रमण एवं टीकों के प्रति प्रतिरक्षा विज्ञान प्रतिक्रिया से संबंधित बहुत कम ज्ञान उपलब्ध है।

अनुसंधानकर्ताओं को आंमत्रण के आह्वान के दौरान शीर्ष अनुसंधान संगठन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने लोगों के जीवन और आजीविका को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है।

आईसीएमआर ने कहा कि वैश्विक वैज्ञानिक समुदाय के गहरे प्रयासों के बावजूद वायरस के बारे में काफी कम ज्ञान उपलब्ध है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल