पुलवामा में आईईडी बरामद

पुलवामा में आईईडी बरामद

पुलवामा में आईईडी बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: December 23, 2021 1:47 pm IST

श्रीनगर, 23 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को एक परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किया जिसे उन्होंने बाद में नष्ट कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशेष खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकवादियों ने पुलवामा के वानपोरा इलाके के नेवा-श्रीनगर मार्ग पर आईईडी लगाया है।

उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान सड़क के किनारे आईईडी लगा हुआ मिला, जिसका वजन पांच किलोग्राम था। इसे एक बक्से में रखा गया था।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना की बम निरोधक टीम ने आईईडी को एक नियंत्रित विस्फोट के जरिये मौके पर ही नष्ट कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि त्वरित कदम उठाने से ‘एक बड़ी त्रासदी’ टल गई।

भाषा स्नेहा मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में