भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो खतरे में आ जाएगा लोकतंत्र और संविधान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
PCC Chief Udaybhan Target BJP : कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने यहां कहा कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो ‘लोकतंत्र और संविधान’ दोनों खतरे में
PCC Chief Udaybhan Target BJP
नई दिल्ली : PCC Chief Udaybhan Target BJP : कांग्रेस नेताओं से एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ने का आह्वान करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने यहां कहा कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो ‘लोकतंत्र और संविधान’ दोनों खतरे में पड़ जायेगा। उदयभान ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में आ जायेंगे, इसलिए कांग्रेस को एकजुट होकर चुनाव लड़ना है।
जनता की आवाज उठाने वाले सांसदों को किया जा रहा निलंबित
PCC Chief Udaybhan Target BJP : उन्होंने जोर देकर कहा कि कि संसद के शीतकालीन सत्र में उन्हीं सांसदों को निलंबित किया गया, जो जनता की आवाज को उठा रहे थे और अब मुद्दे को मिमिक्री की तरफ घुमाया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति की की गयी मिमिक्री के बाद उपजे घमासान के बीच कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भाजपा नेता भी दूसरे नेताओं की मिमिक्री किया करते थे, लेकिन तब इसे कभी मुद्दा नहीं बनाया गया।’’ उदयभान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय मुख्यमत्री भूपेंद्र हुड्डा थे तो विकास के बहुत से काम हुए।

Facebook



