‘कोई मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आए तो कैसे मना करें’.. रिश्वत लेते पकड़ा गया पूरा दफ्तर तो बोलीं महिला अफसर

'कोई मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आए तो कैसे मना करें'.. रिश्वत लेते पकड़ा गया पूरा दफ्तर तो बोलीं महिला अफसर

‘कोई मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आए तो कैसे मना करें’.. रिश्वत लेते पकड़ा गया पूरा दफ्तर तो बोलीं महिला अफसर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: February 8, 2022 9:09 am IST

जयपुर, राजस्थान। जब पूरा सरकारी दफ्तर घूस लेते पकड़ा गया.. तो महिला अधिकारी ने ऐसा बयान दिया कि आप भी दंग रह जाएंगे।  महिला अधिकारी ने कहा कि जब कोई प्रसाद चढ़ाने आए तो कैसा मना किया जाए।

पढ़ें- स्कूल-कॉलेज तो खुले लेकिन नहीं पहुंच रहे छात्र.. परिसर में पसरा सन्नाटा

एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की गई थी कि जवाहर सर्किल के सिद्धार्थ नगर में एक व्यक्ति अपनी पुश्तैनी जमीन का पट्टा लेना चाह रहा था। इसके बदले डिप्टी कमिश्नर ममता यादव साढ़े छह लाख रुपये और जूनियर इंजीनियर श्याम 3 लाख रुपये मांग रहे थे।

 ⁠

पढ़ें- बिना चार्ज तय की 4011 KM की दूरी. इस इलेक्ट्रिक बाइक ने बनाया रिकॉर्ड

शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने JDA में जाल बिछाया और फिर RAS अधिकारी ममता यादव, जयंत श्याम, नक्शा पास करने वाला कर्मचारी विजय मीणा, अकाउंटेंट राम तूफान मंडोतिया समेत कंप्यूटर ऑपरेटर अखिलेश मौर्य सभी घूस लेते रंगे हाथों पकड़े गए।

पढ़ें- शानदार मौका..मारुति ऑल्टो, स्विफ्ट और वैगनआर से लेकर कई कारों पर मिल रहे हैं ऑफर्स.. देखिए डिटेल

मिली जानकारी के मुताबिक, जयपुर शहर के विकास का जिम्मा संभालने वाले जयपुर विकास प्राधिकरण की डिप्टी कमिश्नर समेत पूरा दफ्तर घूसखोरी के मामले में रंगे हाथों पकड़ा गया है।

पढ़ें- धुल ICC अंडर-19 ‘मोस्ट वैल्यूएबल टीम’ के कप्तान चुने गए

घूस लेते हुए पकड़े जाने के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी ममता यादव एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों के सामने हंस रही थीं। उनका कहना था कि जब कोई मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आए तो भला कैसे मना कर सकते हैं।

 


लेखक के बारे में