If you are going to travel by these special trains, then read this news before leaving home

इन स्पेशल ट्रेनों से करने वाले हैं सफर तो घर से निकलने के पहले पढ़ लें ये खबर, रेलवे ने समय में किया है बदलाव, देखें पूरी सूची

If you are going to travel by these special trains, then read this news before leaving home

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : September 21, 2021/2:43 pm IST

नई दिल्लीः देश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद रेलगाड़ियां एक बार फिर पटरियों पर आ गई है। रेलवे अलग-अलग हिस्सों में गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया है। इसी बीच अब पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। इसके साथ ही 14 त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे को बढ़ा दिया है।

read more : 27 सितंबर को देश भर में बंद रह सकती है ये सेवाएं, किसानों ने एक बार फिर भारत बंद का किया ऐलान

पश्चिम रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर 09012 अहमदाबाद-मुंबई गुजरात स्पेशल का अब अहमदाबाद से 07.05 बजे चलेगी और 04 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। वहीं, पुरी-वलसाड स्पेशल अब सूरत स्टेशन से अब 11.02 बजे चलेगी और 12.10 बजे वलसाड पहुंचेगी।

read more : EPFO ने जारी किया अलर्ट, कहीं रुक न जाए पेंशन और इंश्योरेंस के लाखों रुपये, जल्द करें यह काम

इसके अलावा बीकानेर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से बोईसर स्टेशन पर 13.14 बजे पहुंचेगी। तो वहीं, ट्रेन संख्या 04806 बाड़मार-यशवंतपुर स्पेशल 23 सितंबर से वापी स्टेशन से 12.34 बजे चलेगी। ट्रेन संख्या 02930 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 25 सितंबर से वापी स्टेशन पर 12.32 बजे पहुंचेगी और बोरीवली स्टेशन पर 14.05 बजे पहुंचेगी। जबकि बांद्रा टर्मिनस 15.00 बजे पहुंचेगी।

फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे
— ट्रेन नंबर 02989 दादर-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल
— ट्रेन नंबर 02990 अजमेर-दादर सुपरफास्ट स्पेशल
— ट्रेन संख्या 09707 बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल
— ट्रेन संख्या 09708 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
— ट्रेन नंबर 02490 दादर-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल
— ट्रेन नंबर 02489 बीकानेर-दादर सुपरफास्ट स्पेशल
— ट्रेन नंबर 02940 जयपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल
— ट्रेन नंबर 02939 पुणे-जयपुर सुरपफास्ट स्पेशल
— ट्रेन संख्या 09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल
— ट्रेन संख्या 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर स्पेशल
— ट्रेन संख्या 04818 दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल
— ट्रेन संख्या 04817 को भरत की कोठी-दादर सुपरफास्ट स्पेशल
— ट्रेन संख्या 02474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल
— ट्रेन संख्या 02473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिन सुपरफास्ट स्पेशल