‘Igas Bagwal’ in CM House : मुख्यमंत्री आवास में मनाया गया ‘इगास बग्वाल’ समारोह, टनल में फंसे मजदूरों के साथ सीएम धामी ने किया नृत्य
'Igas Bagwal' in CM House : सीएम धामी ने अपने निवास में टनल में फंसे मजदूरों और उनके परिजनों के साथ 'इगास बग्वाल' मनाया।
'Igas Bagwal' in CM House
देहरादून : ‘Igas Bagwal’ in CM House : उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को 17वें दिन रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल होने के बाद प्रशासन और पूरे देश ने राहत की सांस ली। इसी बीच सीएम पुष्कर्म सिंह धामी ने देहरादून में अपने निवास में टनल में फंसे मजदूरों से मुलाकात की और मजदूरों और उनके परिजनों के साथ ‘इगास बग्वाल’ मनाया।
सीएम आवास में ‘इगास बग्वाल’ समारोह के दौरान मजदूरों के परिजनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ रात्रिभोज भी किया। इस दौरान सभी के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मजदूरों के परिजनों के साथ डांस भी किया। सीएम धामी के साथ उत्तराखंड के लोक संगीत पर मजदूरों के परिजनों ने नृत्य किया।
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में अपने आवास पर ‘इगास बग्वाल’ समारोह के दौरान नृत्य में शामिल हुए। pic.twitter.com/eKUlshwEwW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2023
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और 41 श्रमिकों के परिवार के सदस्यों ने ‘इगास बग्वाल’ समारोह के दौरान देहरादून में अपने आवास पर एक साथ रात्रिभोज किया। pic.twitter.com/nJr33i2Qsb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2023
‘इगास बग्वाल’ में हुई जमकर आतिशबाजी
‘Igas Bagwal’ in CM House : ‘इगास बग्वाल’ समारोह के दौरान काफी आतिशबाजी भी हुई। सीएम आवास पर सभी ने मिलकर पटाखे भी फोड़े। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर ‘इगास बग्वाल’ समारोह में शामिल हुए मजदूरों के परिजनों को सम्मानित भी किया। ‘इगास बग्वाल’ समारोह के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट संग कई बीजेपी नेता भी मौजूद रहे।
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में अपने आवास पर ‘इगास बग्वाल’ समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/M1soyGXMbm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2023
सीएम धामी ने मजदूरों को दी सहायता राशि
‘Igas Bagwal’ in CM House : बता दें कि दिवाली के दिन निर्माणाधीन टनल में हुए भूस्खलन के कारण सभी मजदूर सुरंग में फंस गए थे। इसी कारण से उनके परिजनों ने दीवाली नहीं मनाई थी। ऐसे में सीएम धामी ने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद देहरादून में सीएम आवास पर दीपावली मनाने की घोषणा की थी। इसके लिए उन्होंने सुरंग से रेस्क्यू किए गए मजदूरों और उनके परिजनों को आमंत्रित किया था। इससे पहले सीएम धामी ने रेस्क्यू के बाद चिन्यालीसौण सीएचसी में भर्ती होने पर सभी मजदूरों को एक-एक लाख के चेक सहायता राशी के तौर पर दिए थे।
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अपने आवास पर ‘इगास बग्वाल’ समारोह में सिल्कयारा सुरंग से बचाए गए 41 श्रमिकों में से कुछ के परिवारों से मुलाकात की। pic.twitter.com/6d6gjRuknj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2023

Facebook



