आईआईएम-सी की निदेशक ने शिक्षकों के साथ टकराव के बीच पद से इस्तीफा दिया

आईआईएम-सी की निदेशक ने शिक्षकों के साथ टकराव के बीच पद से इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - March 23, 2021 / 10:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

कोलकाता, 23 मार्च (भाषा) भारतीय प्रबंधन संस्थान-कलकत्ता (आईआईएम-सी) की पहली महिला निदेशक अंजू सेठ ने शिक्षण संकाय के साथ टकराव की पृष्ठभूमि में पद से इस्तीफा दे दिया है।

सेठ ने अपना कार्यकाल खत्म होने के एक साल पहले इस्तीफा दिया है।

उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को पत्र भेजकर उन्हें जिम्मेदारियों से मुक्त करने को कहा है।

सेठ ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हां, मैंने रविवार को अपना इस्तीफा भेजा है। मेरी तबीयत अभी ठीक नहीं है। मैं निराश हूं क्योंकि मैं सपने को केवल आंशिक रूप से पूरा कर रही हूं। यह वह नहीं है जो मैंने चाहा था।”

उन्होंने अपना इस्तीफा देने से पहले बीमारी की वजह से दो दिन की छुट्टी ली थी।

प्रतिष्ठित आईआईएम-सी की पहली महिला निदेशक सेठ ने 2018 में कार्यभार संभाला था।

आईआईएम-सी के सूत्रों ने कहा कि ‘एक्सटर्नल रिलेशंस’ के डीन प्रशांत मिश्रा अस्थायी रूप से संस्थान की बागडोर संभालेंगे।

सेठ ने संस्थान के शिक्षण संकाय के साथ टकराव के बीच पद छोड़ने का फैसला किया।

आईआईएम-सी के शिक्षकों के एक वर्ग ने हाल में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सेठ के आचरण को लेकर शिकायत की थी।

सूत्रों ने बताया कि सेठ ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि संकाय आईआईएम-सी के निदेशक के रूप में उनकी शक्तियों पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा है।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप