आईआईटी के अनुसंधानकर्ताओं ने कैंसर से जुड़े परिवर्तनों का पता लगाने के लिए एल्गरिद्म विकसित किया

आईआईटी के अनुसंधानकर्ताओं ने कैंसर से जुड़े परिवर्तनों का पता लगाने के लिए एल्गरिद्म विकसित किया

  •  
  • Publish Date - July 12, 2021 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

चेन्नई, 12 जुलाई (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास के अनुसंधानकर्ताओं ने सोमवार को बताया कि उनकी टीम ने मानव कोशिकाओं में कैंसर पैदा करने वाले बदलावों का पता लगाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित गणितीय मॉडल विकसित किया है।

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि एल्गरिद्म यानी गणितीय सवालों के समाधान की एक प्रणाली के तहत उन अनुवांशिक बदलावों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए डीएनए संरचनाओं का अध्ययन किया जाता है जो कैंसर पैदा करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। अभी तक इस तकनीक पर ज्यादा काम नहीं हुआ है।

आईआईटी मद्रास में रॉबर्ट बोश सेंटर फॉर डाटा साइंस एंड आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (आरबीसीडीएसएआई) के प्रमुख, प्रोफेसर बी रवींद्रन और संस्थान के संकाय सदस्य कार्तिक रमन ने अनुसंधानकर्ताओं के दल का नेतृत्व किया।

रवींद्रन ने कहा, ‘‘कैंसर अनुसंधानकर्ताओं ने एक जो सबसे बड़ी चुनौती का सामना किया उसमें कैंसर कोशिकाओं के बढ़ाने में सहायक ‘चालक’ उत्परिवर्तन की अपेक्षाकृत कम संख्या और ऐसे उत्परिवर्तनों की बड़ी संख्या के बीच अंतर शामिल है जिसका कैंसर को बढ़ाने की दिशा में कोई प्रभाव नहीं पड़ता।’’

अनुसंधानकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि ‘गणितीय मॉडल’ से आंके गये उत्परिवर्तनों से सही समय पर, सही व्यक्ति को सही दवा देने की दिशा में काम करने में मदद मिलेगी।

भाषा वैभव माधव

माधव