IIT Roorkee cancels MoU with Turkish Inonu University || India-Turkey Relations Updates

India-Turkey Relations Updates: तुर्की से ख़त्म हो रहे हैं भारत के ‘शैक्षणिक संबंध’!.. रुड़की यूनिवर्सिटी ने भी ख़त्म किया MoU.. इन संस्थानों ने भी खींचे हाथ

इन सभी संस्थानों का कहना है कि भले ही अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग जरूरी है, लेकिन भविष्य में ऐसे सभी संबंध भारत के हितों और सुरक्षा के अनुरूप ही बनाए जाएंगे।

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 07:40 AM IST
,
Published Date: May 17, 2025 7:37 am IST
HIGHLIGHTS
  • IIT रुड़की ने तुर्की के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ एमओयू राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से रद्द किया।
  • LPU, JNU और जामिया मिलिया ने भी तुर्की के शैक्षणिक संबंध फिलहाल निलंबित किए।
  • तुर्की निर्मित ड्रोन पाकिस्तान से हमले में इस्तेमाल होने पर भारत में विरोध तेज हुआ।

IIT Roorkee cancels MoU with Turkish Inonu University: नई दिल्ली: भारत के कई प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों ने मौजूदा राजनीतिक हालात और राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनज़र तुर्की और उससे जुड़े विश्वविद्यालयों के साथ अपने शैक्षणिक संबंध खत्म कर दिए हैं।

Read More: CM Dr. Mohan Yadav News: सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, स्कूटर लेकर काफिले में घुसा युवक, ट्रैफिक हवलदार की फाड़ी वर्दी 

इसी कड़ी में अब आईआईटी रुड़की ने तुर्की के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ अपना एमओयू समाप्त कर दिया है। इस समझौते के तहत छात्र और फैकल्टी एक्सचेंज और संयुक्त शोध की योजनाएं थीं। संस्थान ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय सहयोग का पक्षधर है, लेकिन ऐसे किसी भी सहयोग को भारत की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और शोध हितों के अनुरूप होना चाहिए।

A view of IIT Rookie campus. Iit Roorkee Cancelled Mou,JNU, DU, जामिया के बाद अब आईआईटी रुड़की ने तुर्किए के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ एमओयू रद्द किया - after jnu du jamia now iit roorkee cancels mou with

IIT Roorkee cancels MoU with Turkish Inonu University: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने भी तुर्की और अजरबैजान के संस्थानों के साथ अपने छह समझौते रद्द कर दिए हैं। एलपीयू ने हालिया भू-राजनीतिक घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि ये भारत के हित में नहीं हैं।

जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) ने भी इसी हफ्ते इनोनू विश्वविद्यालय के साथ फरवरी में हुए एक समझौते को स्थगित कर दिया है। यह समझौता सांस्कृतिक अध्ययन और शोध सहयोग को लेकर था। जेएनयू ने “राष्ट्र के साथ खड़े रहने” की बात करते हुए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया।

IIT Roorkee cancels MoU with Turkish Inonu University: जामिया मिलिया इस्लामिया ने भी तुर्की सरकार से जुड़े विश्वविद्यालयों के साथ सभी शैक्षणिक संबंध फिलहाल के लिए रोक दिए हैं।

कानपुर विश्वविद्यालय ने भी तुर्की के साथ सभी MoU को रद्द कर दिया है। विश्वविद्यालय ने कहा कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता के मद्देनज़र उठाया गया है।

Read Also: DA Hike Latest News: राज्य के सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में इजाफा.. शहीदों को मिलेगा 50 लाख का सरकारी अनुदान, कैबिनेट की बैठक में फैसला

IIT Roorkee cancels MoU with Turkish Inonu University: इन सभी संस्थानों का कहना है कि भले ही अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग जरूरी है, लेकिन भविष्य में ऐसे सभी संबंध भारत के हितों और सुरक्षा के अनुरूप ही बनाए जाएंगे।

गौरतलब है कि, पिछले दिनों पाकिस्तान के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ कई मिसाईल और ड्रोन दागे थे। जांच में यह पाया गया कि, भारत के खिलाफ लांच किये गये ड्रोन तुर्किये निर्मित थे। इस खुलासे के बाद से ही भारत में तुर्की के खिलाफ आवाजें उठ रही है।

प्रश्न 1: IIT रुड़की ने तुर्की के किस विश्वविद्यालय के साथ MoU रद्द किया है?

उत्तर: IIT रुड़की ने तुर्की के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ किया गया MoU रद्द कर दिया है।

प्रश्न 2: भारत के किन अन्य विश्वविद्यालयों ने तुर्की से शैक्षणिक संबंध खत्म किए हैं?

उत्तर: LPU, JNU, जामिया मिलिया इस्लामिया और कानपुर विश्वविद्यालय ने भी तुर्की से अपने MoU रद्द किए हैं।

प्रश्न 3: इन MoU को रद्द करने के पीछे मुख्य कारण क्या हैं?

उत्तर: भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, तुर्की निर्मित ड्रोन के इस्तेमाल और हालिया भू-राजनीतिक परिस्थितियाँ मुख्य कारण हैं।