अवैध हथियार निर्माण कारखानों का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार

अवैध हथियार निर्माण कारखानों का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार Illegal arms manufacturing factories busted, three arrested

अवैध हथियार निर्माण कारखानों का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: May 1, 2023 / 12:19 am IST
Published Date: April 30, 2023 11:26 pm IST

Illegal arms manufacturing factories busted: हापुड़/बुलंदशहर। पुलिस ने राज्य के हापुड़ और बुलंदशहर जिलों में अवैध हथियार निर्माण कारखानों का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, रविवार को हापुड़ में दो जबकि शनिवार को बुलंदशहर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हापुड़ जिले में पुलिस ने शाकिब और इकबाल नामक व्यक्तियों को अवैध रूप से हथियार बनाने की एक फैक्ट्री से गिरफ्तार किया। यह फैक्ट्री परतापुर और अतरौली गांवों के बीच जंगल में बनाई गई थी।

 ⁠

शाकिब के खिलाफ हापुड़ और गाजियाबाद में पहले से ही चोरी, शस्त्र अधिनियम और गैंगस्टर अधिनियम से जुड़े करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

read more: फर्जी आईएएस गिरफ्तार ! IAS की परीक्षा में चयन हो जाने की बात बताकर मकान मालिक की बेटी से शादी करने की इच्छा जताई 

पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पिलखुवा थाने में मामला दर्ज किया है।

शाकिब गाजियाबाद का रहने वाला है, जबकि इकबाल उर्फ ​​भट्टी बागपत का निवासी है।

इस बीच, बुलंदशहर में पुलिस ने शनिवार रात अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए सुनील नामक व्यक्ति को अलीपुर गांव से गिरफ्तार किया।

शिकारपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि सुनील के खिलाफ बुलंदशहर के अलग-अलग थानों में 17 मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने दोनों जगहों से हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले औजार, गोला बारूद और मशीन बरामद की है।

read more: केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल का निधन, हार्ट अटैक को बताया जा रहा मौत की वजह 

read more: देश प्रदेश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com