मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स में अवैध कोक संयंत्र ध्वस्त
मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स में अवैध कोक संयंत्र ध्वस्त
शिलांग, 14 दिसंबर (भाषा) मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिला प्रशासन ने रविवार को क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे कोक संयंत्रों को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उपायुक्त शिवांश अवस्थी ने बताया कि इस ध्वस्तीकरण अभियान को अंजाम देने के लिए उप-मंडलीय अधिकारी मनीष कुमार की देखरेख में मेघालय राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पुलिस अधिकारियों के एक संयुक्त दल का गठन किया गया था।
अवस्थी ने सूचित किया कि जिले में ऐसे 16 कोक संयंत्रों की पहचान की गई थी, जिनकी स्थापना सरकारी मानदंडों के तहत अनिवार्य अनुमति प्राप्त किए बिना की गई थी। इन संयंत्रों में से पांच को पहले ही ध्वस्त किया जा चुका था।
उपायुक्त ने बताया कि शेष 11 इकाइयों को अक्टूबर 2025 में नोटिस जारी कर उनके मालिकों को नियमितीकरण के लिए अनुपालन दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ।
इसके बाद मेघालय उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए 13 दिसंबर को यह ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया गया।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों द्वारा 11 में से सात कोक संयंत्रों को ध्वस्त कर दिया गया, जबकि शेष चार को उनके मालिकों द्वारा पहले ही निष्क्रिय पाया गया।
अवस्थी ने कहा, ‘सभी 11 अवैध कोक संयंत्र अब पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं।’
भाषा सुमित रंजन
रंजन

Facebook



