दिल्ली के जामिया नगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए
दिल्ली के जामिया नगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए
नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर में अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए मंगलवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस और त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) के जवानों को तैनात किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि यह अभियान बुधवार को भी चलाया जाएगा।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप

Facebook



