नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने डीजल की अवैध तस्करी में शामिल एक नौका मुंबई के तट के पास से पकड़ी है और उसमें से 1.75 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। मछली पकड़ने वाली नौका में चालक दल के चार सदस्य सवार थे। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बल ने 12 मई को मुंबई से लगभग 27 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में नौका ‘आई तुलजाई’ को पकड़ा।
बयान में कहा गया, ‘‘एक तीव्र गश्ती पोत और एक ‘इंटरसेप्टर’ नौका ने डीजल की अवैध तस्करी में शामिल संदिग्ध नौका को पकड़ा।’’
इसमें बताया गया कि नौका की गहन तलाशी के बाद उसमें ‘‘लगभग 30,000 लीटर अवैध डीजल जब्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये है।’’
इसमें बताया गया कि कुल 1.75 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की गई।
मंत्रालय ने कहा कि गिरफ्तार किए गए चालक दल से पूछताछ में पता चला कि उनका इरादा अवैध माल मछुआरों को बेचना था।
बयान में कहा गया है कि नौका को मुंबई बंदरगाह तक लाया गया, जहां इसे उचित जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
भाषा सिम्मी अविनाश
अविनाश