Illegal drugs manufactured in factory, DRI seized Drugs worth Rs 245 crore

फैक्ट्री में हो रहा था अवैध दवा का निर्माण, DRI ने मारा छापा तो उड़े सबके होश, 245 करोड़ की ड्रग्स बरामद

DRI seized Drugs worth Rs 245 crore : राजस्व खुफिया निदेशालय बीते कई दिनों से देश में दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण में शामिल ड्रग

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : August 4, 2022/4:43 am IST

हरियाणा : DRI seized Drugs worth Rs 245 crore : राजस्व खुफिया निदेशालय बीते कई दिनों से देश में दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण में शामिल ड्रग सिंडिकेट पर कार्रवाई कर रही है। इसी बीच देश में अवैध दवा के एक बड़े कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है।निदेशालय ने हरियाणा के यमुनानगर में एक गुप्त कारखाने का भंडाफोड़ किया है। निदेशालय ने अवैध दवा की फैक्ट्री से जो बरामदगी की उसके आधार पर इसे निदेशालय की बड़ी सफलता माना जा रहा है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : प्यार पर किसी का जोर नहीं… ‘सनबाथ’ ले रही थी महिला, गॉर्ड को दिल दे बैठी, कहा- ‘मुझे सच्चा प्यार मिल गया’ 

फैक्ट्री में अवैध रूप से हो रहा था एफेड्रिन का निर्माण

DRI seized Drugs worth Rs 245 crore :  दरअसल, हरियाणा के यमुना नगर स्थित अवैध फैक्ट्री में अवैध रूप से एफेड्रिन बनाई जा रही थी। जो दमे और लो ब्लड प्रेशर के लिए दी जाती है। राजस्व निदेशालय को अपने खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि हरियाणा के यमुनानगर से सटे ग्रामीण इलाके के एक गुप्त कारखाना बनाया गया है। वहीं खुफिया सूत्रों ने राजस्व निदेशालय को यह भी जानकारी दी थी कि इस गुप्त कारखने में रासायनिक दवाओं का अवैध निर्माण चल रहा है। इसी इनपुट के आधार पर राजस्व निदेशायल की टीम ने 29 जुलाई से लगातार दो दिन तक इस जगह पर तलाशी अभियान चलाया। जिसके बाद राजस्व विभाग को अवैध दवा के इस कारखाने का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है।

यह भी पढ़े : Solar Stove: बिना गैस और लाइट के बनेगा खाना, धूप न होने पर भी टेंशन नहीं, आज ही घर में लगवाएं ये चूल्हा, महंगे सिलेंडर से पाएं छुटकारा 

245 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त

DRI seized Drugs worth Rs 245 crore :  राजस्व निदेशालय की तरफ से अवैध दवा कारखाने के खिलाफ की गई कार्रवाई को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाईयों में से एक माना जा रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि राजस्व निदेशालय ने अपने इस पूरे ऑपरेशन में जो तैयार और कच्चा माल जब्त किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 133 करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक राजस्व निदेशालय ने इस पूरे ऑपरेशन में 245 करोड़ रुपये की ड्रग्स को अपने कब्जे में लिया गया है।

यह भी पढ़े : Kishore Kumar birthday: हर दिल अजीज चुलबुले और हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का जन्मदिन आज, IBC Pedia में जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें… 

661 किलो तैयार एफेड्रिन और 5200 किलोग्राम से अधिक का कच्चा माल बरामद

DRI seized Drugs worth Rs 245 crore :  राजस्व निदेशालय ने अपनी कार्रवाई में यमुनगर की अवैध दवा फैक्ट्री से 5200 किलोमग्राम से अधिक वजन का कच्चा माल बरामद किया है। जबकि इससे अलग ऑपरेशन में 661 किलो तैयार एफेड्रिन की बरामदी की गई है। जानकारी के मुताबिक रासायनिक दवाओं के निर्माण के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सेंट्रीफ्यूज और ग्लास लाइन रिएक्टर जैसे उपकरण भी यहां से बरामद किए गए। राजस्व निदेशायल की टीम ने इस मामले में एक फाइनेंस समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। मामले में आगे की जांच जारी है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers