तीर्थनगरी में परोसी गई अवैध शराब, अश्लील डांस कर नशे में झूमे कपल्स, पुलिस को देख मची अफरा-तफरी
Illegal liquor served in the pilgrimage town of Rajasthan तीर्थनगरी में परोसी गई अवैध शराब, अश्लील डांस कर नशे में झूमे कपल्स
Illegal liquor served in the pilgrimage
Illegal liquor served in the pilgrimage: अजमेर। नशे में मदहोश होकर डीजे पर झूमते दिखे विदेशी। बिकनी पहने महिलाएं और शॉटर्स में पुरुषों का अश्लील डांस नज़र आया। राजस्थान के तीर्थ नगरी पुष्कर में कुछ ऐसा ही नजारा सामने आया। यहां शराब बैन होने के बाद भी जमकर शराब पार्टियां की जा रही है।
विदेशी टूरिस्ट की डिमांड पर यहां के रिसोर्ट में अवैध तरह के इस तरह की पार्टियों का आयोजन कर रहे हैं। इस बात का खुलासा पुष्कर पुलिस की ओर से की गई छापेमारी कार्रवाई में हुआ।
नशा पार्टी में थे 40 विदेशी
Illegal liquor served in the pilgrimage: मामला पुष्कर के गनाहेड़ा के कहारों का चौराहे स्थित लास कबनास रिजॉर्ट का है। यहां शनिवार रात शनिवार रात विदेशी पर्यटकों के लिए अनधिकृत रूप से नशीली पार्टी आयोजित की गई थी। पार्टी से भारी मात्रा में अवैध शराब और बीयर की बोतलें जब्त की हैं।
वहीं रिजॉर्ट संचालक को भी गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को देखते ही पार्टी में अफरा-तफरी मच गई और वहीं कई लोग मौके से भाग छूटे।
Read more: Disha Patani : दिवाली पार्टी में एक्ट्रेस दिशा पाटनी पर थमीं सबकी नज़रें
Illegal liquor served in the pilgrimage: रिजॉर्ट में पार्टी में करीब 40 विदेशी महिला-पुरुष मौजूद थे और नशे में मदहोश होकर डीजे पर झूम रहे थे। सूचना मिलते पर थानाधिकारी डॉ. रवीश सामरिया ने अपनी टीम के साथ मिलकर होटल में दबिश दी।

Facebook



