अमृतसर में अवैध रेत खनन गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, एसएचओ निलंबित

अमृतसर में अवैध रेत खनन गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, एसएचओ निलंबित

  •  
  • Publish Date - May 2, 2021 / 09:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

अमृतसर, दो मई (भाषा) पंजाब के अमृतसर में कस्सोवाल गांव के पास पुलिस ने अवैध रेत खनन गिरोह का भंडाफोड़ करके दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में स्थानीय थाने के प्रभारी (एसएचओ) को निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि नौ ट्रक, चार ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक भारी अर्थमूविंग मशीन और अन्य उपकरण शनिवार को जब्त किए।

पुलिस ने बताया कि रामदास थाने के प्रभारी को अवैध खनन को प्रभावी तरीके से रोकने में नाकाम रहने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

विशिष्ट सूचना के आधार पर अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस ने छापा मारा और पाया कि कस्सोवल गांव में रावी नदी के तट पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ दो आरोपियों– गुरदासपुर के रंजीत सिंह और बठिंडा के दलजीत सिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया है।”

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप