झारखंड के लातेहार में 50 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब जब्त

झारखंड के लातेहार में 50 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब जब्त

झारखंड के लातेहार में 50 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब जब्त
Modified Date: December 14, 2025 / 08:34 pm IST
Published Date: December 14, 2025 8:34 pm IST

लातेहार, 14 दिसंबर (भाषा) झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को एक कंटेनर ट्रक पलटने के बाद पुलिस ने लगभग 50 लाख रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब का जखीरा जब्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बड़ी मात्रा में अवैध शराब के परिवहन की सूचना मिलने के बाद चंदवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित किए जा रहे एक जांच अभियान के दौरान यह बरामदगी की गई।

चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि ट्रक से 1,000 से अधिक कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था।

 ⁠

उन्होंने कहा कि जब्त की गई शराब का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रुपये है।

पुलिस के अनुसार, देवनाद पुल के समीप जांच दल को देखते ही चालक ने वहां से भाग निकलने का प्रयास किया। इसी कोशिश में उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप ट्रक पलट गया।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक का चालक और उसका सहायक दोनों ही मौके से फरार होने में सफल रहे।

पुलिस ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा सुमित रंजन

रंजन


लेखक के बारे में