Weather Update : मौसम के बदलते तेवर! इन जगहों पर ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश, राजधानी में बढ़ सकता है तापमान
IMD informed about rain and strong winds alert : सुबह से ही तीखी धूप निकली हुई थी तो वहीं शाम 4 बजे के बाद से अचानक मौसम में बदलाव हुआ है।
Rain alert issued in Delhi-UP
IMD informed about rain and strong winds alert : नई दिल्ली। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। झारखंड में भी आसमान में बादल छा चुके हैं और बारिश हो सकती है जिसकी संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। यानी आज के दिन कई राज्यों में बारिश के आसार हैं। जानें आज देश में कैसा रहेगा मौसम।
मध्यप्रदेश में मौसम का हाल
IMD informed about rain and strong winds alert : प्रदेश में लगातार मौसम के तीखी तेवर देखने को मिल रहे है। दिन में कई बार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में जहां एक तरफ बुधवार को सुबह से ही तीखी धूप निकली हुई थी तो वहीं शाम 4 बजे के बाद से अचानक मौसम में बदलाव हुआ है। होली की मस्ती के बीच मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में जहां अचानक ही धूलभरा तूफान चलने लगा। वहीं, ग्वालियर में झमाझम बारिश हो गई। धार जिले में भी गरज – चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं, मुरैना जिले के बामोर तहसील के दर्जनभर गांव में बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई।
IMD informed about rain and strong winds alert : वहीं कुछ समय तक रात में भी गुलाबी ठंड बरकरार रहेगी। उधर बेमौसम वर्षा से गेहूं, चना, सरसों की फसल को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा है। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक ग्वालियर में 5.2, टीकमगढ़ में चार, गुना में 2.2, धार में 1.1, खजुराहो में 0.8, सागर में 0.6, रायसेन में 0.4, रतलाम में 0.2, उज्जैन, भोपाल, इंदौर में बूंदाबांदी हुई।
दिल्ली का बढ़ सकता है तापमान
IMD informed about rain and strong winds alert : आईएमडी का पूर्वानुमान है कि इस सप्ताहांत अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस साल फरवरी में दिल्ली में औसत अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और पिछले 63 वर्षों में तीसरी बार इस महीने सर्वाधिक तापमान रहा। दिल्ली में 20 फरवरी को 1969 के बाद से फरवरी में तीसरा सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



