डेटिंग ऐप पर अपनी तस्वीर देख सदमे में महिला स्‍टैंडअप कॉमेडियन, स्‍क्रीनशॉट शेयर कर कही ये बात

फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला (Kusha Kapila) के अनुसार डेटिंग ऐप बंबल (Bumble) पर उनकी तस्वीरों के साथ फर्जी अकाउंट क्रिएट कर दिया गया। कुशा कपिला स्‍टैंडअप कॉमेडी के लिए काफी पॉपुलर हैं।

  •  
  • Publish Date - March 9, 2023 / 02:02 PM IST,
    Updated On - March 9, 2023 / 02:02 PM IST

नई दिल्‍ली। इस डिजिटल युग में अगर कहीं आपकी तस्वीर अचानक दिख जाए तो ये कोई हैरान परेशान करने वाला मामला नहीं होना चाहिए, लेकिन किसी ऐसे ऐप पर आपकी तस्वीर दिख जाए जो कि लोगों के लिए चर्चा का विषय बने तो ये बात जरूरी परेशान कर सकती है। एक ऐसा ही वाक्या एक महिला यूट्यूबर से साथ हुआ। दरअसल, डेटिंग ऐप प एक महिला यूट्यूबर उस वक्त हैरान रह गईं जब उन्हें पता चला कि एक डेटिंग ऐप पर उनकी फोटोज इस्तेमाल की जा रही हैं।

फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला (Kusha Kapila) के अनुसार डेटिंग ऐप बंबल (Bumble) पर उनकी तस्वीरों के साथ फर्जी अकाउंट क्रिएट कर दिया गया। कुशा कपिला स्‍टैंडअप कॉमेडी के लिए काफी पॉपुलर हैं।

read more: सतीश कौशिक के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, बोले- ‘प्रख्यात फिल्मी हस्ती के असामयिक निधन से दुखी हूं 

कुशा कपिला ने ट्विटर पर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि किसी व्‍यक्ति ने उनकी फोटोज को यूज कर बंबल पर फर्जी अकाउंट बना दिया। फर्जी अकाउंट पर उनका नाम सना लिखा है, उम्र 33 साल बताई गई। वहीं, इस अकाउंट पर उनकी लोकेशन पंजाब के होशियारपुर सेट की गई है।

कुशा ने इस फर्जी अकाउंट का स्‍क्रीनशॉट शेयर किया और तंज भरे अंदाज में लिखा- सना का पसंदीदा रंग क्‍या है? नाम की स्‍पेलिंग में दो बार ‘एन’ क्‍यों है? म्‍यूजिक में कौन सी कैटेगरी पसंद है? क्‍या वह प्‍यार में विश्‍वास करती है? क्‍या उसे एपी ढिल्‍लन पसंद है?

read more: धूम 4 में हुई शाहरुख खान की एंट्री, सालों बाद विलेन बनकर धूम मचाएंगे किंग खान…

कुशा कपिला ने लगातार कई ट्वीट किए, उन्‍होंने लिखा कि इस प्रोफाइल को रिपोर्ट करें। वहीं, कई यूजर्स ने कुशा के इस ट्वीट पर तंज भी कसा, कुछ यूजर्स ऐसे थे, जो खुलकर कुशा कपिला को सपोर्ट करते हुए नजर आए,। एक शख्‍स ने लिखा कि आईटी एक्‍ट के तहत आप इस शख्‍स को रिपोर्ट कर सकती हैं। बता दें कि कुशा कपिला अपने कॉमेडी वीडियोज के लिए जानी जाती हैं, वह कई पॉपुलर टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं।