IMD Issues Heavy to Heavy Rain Warning For North-East States

Weather Forecast: भीषण गर्मी के बीच फिर बदलेगा मौसम, इन इलाकों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

भीषण गर्मी के बीच फिर बदलेगा मौसम, इन इलाकों में होगी भारी बारिश : IMD Issues Heavy to Heavy Rain Warning For North-East States

Edited By :   Modified Date:  April 7, 2024 / 05:37 PM IST, Published Date : April 7, 2024/5:37 pm IST

नई दिल्लीः IMD Issues Heavy to Heavy Rain Warning अप्रैल की शुरूआत से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया। कई राज्यों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। सुबह से अब धूप चुभने लगी है। लोग घरों से बाहर निकलने से पहले गर्मी से बचने के तमाम उपाय कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है और कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में पूर्वी और मध्‍य के साथ ही प्रायद्वीपीय भारत में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

Read More : Surya Grahan 2024: क्या चैत्र नवरात्रि पर रहेगा सूर्य ग्रहण का साया..? भूलकर भी न करें ये काम 

IMD Issues Heavy to Heavy Rain Warning मौसम विभाग की मानें तो पूर्वोत्‍तर भारत में अगले 7 दिनों तक मौसम में बदलाव संभव है। इस दौरान सामान्‍य से तेज हवाएं चलने की संभावना है साथ ही बारिश और ओलावृष्टि होने की भी आशंका है। इस तरह का मौसम अगले सात दिनों तक बना रहेगा। उधर छत्‍तीसगढ़ में 7-8 अप्रैल को अलग-अलग स्‍थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि ओडिशा में 7 अप्रैल को कुछ स्‍थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं विदर्भ में भी मौसम का मिजाज बदल सकता है और यहां 7-9 अप्रैल के बीच अलग-अलग स्‍थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।

Read More : Congress Candidate List : कांग्रेस ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की एक और सूची, इस राज्य की तीन सीटों के लिए नामों का ऐलान, जानें किसे-कहां से मिला मौका 

मौसम विभाग ने लोगों को दी ये नसीहत

कई राज्यों में तो तापमान सामान्य से ऊपर चला गया है और इन राज्यों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में पारा सामान्य से ऊपर बना हुआ है। यही नहीं मौसम विभाग ने भी गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि जरूरत न होने पर दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक घर से बाहर न निकलें। दिन में चलने वाली गर्म हवाओं से लोगों को खासी परेशानी हो रही है।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp