Congress announced names for three seats in West Bengal

Congress Candidate List : कांग्रेस ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की एक और सूची, इस राज्य की तीन सीटों के लिए नामों का ऐलान, जानें किसे-कहां से मिला मौका

कांग्रेस ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की एक और सूची, Congress announced names for three seats in West Bengal

Edited By :   Modified Date:  April 7, 2024 / 05:06 PM IST, Published Date : April 7, 2024/5:06 pm IST

नई दिल्लीः Congress Candidate List लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इस बार पार्टी ने तीन सीटों के लिए नामों का ऐलान किया है। ये तीनों पश्चिम बंगाल की है। पार्टी की ओर जारी सूची के मुताबिक उलबेरिया से अजहर मलिक और घाटाल सीट से पपिया चक्रवर्ती को टिकट दिया है। वहीं बनगांव सीट से प्रदीप बिश्वास को मौका दिया गया है। यहां से बीजेपी के कैंडिडेट केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर हैं। बनगांव बांग्लादेश के शरणार्थी समुदाय “मतुआ” बहुल क्षेत्र है।

Satta Matka: हाईप्रोफाइल सोसायटी के फ्लैट में पुलिस का छापा, इस हालत में पकड़े गए युवक 

देखें सूची

कल ही जारी हुई थी एक और सूची

Congress Candidate List बता दें कि कांग्रेस ने एक दिन पहले यानी शनिवार को एक और सूची जारी की थी। इसमें अलग-अलग राज्यों की 6 सीटों के लिए नामों का ऐलान किया गया था। कई दिन तक हुए मंथन के बाद पार्टी ने मध्यप्रदेश की ग्वालियर से प्रवीण पाठक, खंडवा से नरेंद्र पटेल और मुरैना से सत्यपाल सिकरवार (नीटू) को प्रत्याशी बनाया है। वहीं गोवा की नार्थ सीट से रमाकांत कल्प और साउथ से विरीतो फर्नाडीस को मौका दिया गया था।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp