मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी के लिए ऑरेंज, येलो अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी के लिए ऑरेंज, येलो अलर्ट जारी किया

  •  
  • Publish Date - November 24, 2025 / 01:36 PM IST,
    Updated On - November 24, 2025 / 01:36 PM IST

चेन्नई, 24 नवंबर (भाषा) बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दाब प्रणाली के और तेज होने की आशंका के कारण सोमवार को तमिलनाडु के कई दक्षिणी और डेल्टा जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अधिकारियों यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

इस बीच पुडुचेरी और कराइकल क्षेत्रों में भारी बारिश हुई।

‘ऑरेंज’ अलर्ट का अर्थ है 11 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक बहुत भारी बारिश और ‘येलो’ अलर्ट का अर्थ है छह सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी वर्षा।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारी वर्षा का सबसे तेज दौर सोमवार को आने की उम्मीद है, जिसके बाद तीव्रता धीरे-धीरे कम हो सकती है। हालांकि कुछ और दिनों तक मध्यम वर्षा जारी रह सकती है।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थूथुकुडी, रामनाथपुरम, कुड्डालोर, नागपट्टिनम, मायिलाडुतुरै, तंजावुर, तिरुवरूर और आस-पास के क्षेत्रों जैसे दक्षिणी और तटीय जिले अलर्ट पर हैं और वहां पिछले 24 घंटों में पहले ही बहुत अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

इनमें से कुछ जिलों में, खासकर थूथुकुडी और तिरुनेलवेली में जलभराव, यात्रा में बाधा और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) टीमों की तैनाती देखी जा रही है।

चेन्नई में आमतौर पर बादल छाए रहने, हल्की से मध्यम बारिश और कभी-कभार तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। यह सबसे अधिक प्रभावित दक्षिणी जिलों की तुलना में निचले स्तर के (येलो) अलर्ट के तहत है।

भारी बारिश के कारण कई दक्षिणी और तटीय जिलों में सोमवार को स्कूल और कुछ मामलों में कॉलेज बंद रहे।

अधिकारियों ने प्रभावित जिलों के लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने, जलभराव और तेज हवाओं पर ध्यान देने और स्थानीय आपदा-प्रबंधन तथा जिलाधिकारी के परामर्श का पालन करने को कहा है।

इस बीच भारी बारिश के कारण सोमवार को पुडुचेरी और कराइकल क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा तथा स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया।

शनिवार से ही केंद्र शासित प्रदेश में बारिश हो रही है, जिससे कई आवासीय कॉलनियों और मुख्य मार्गों में पानी भर गया है।

एक विज्ञप्ति में पुडुचेरी के गृह और शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवयम ने कहा कि भारी बारिश के मद्देनजर दोनों क्षेत्रों के सभी सरकारी, निजी स्कूल और साथ ही सभी कॉलेज सोमवार को बंद रहेंगे।

भाषा

सुमित नरेश

नरेश