आईएमडी ने त्रिपुरा के साथ नए ‘डॉप्लर रडार’ केंद्र की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

आईएमडी ने त्रिपुरा के साथ नए ‘डॉप्लर रडार’ केंद्र की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

आईएमडी ने त्रिपुरा के साथ नए ‘डॉप्लर रडार’ केंद्र की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
Modified Date: December 31, 2025 / 08:42 pm IST
Published Date: December 31, 2025 8:42 pm IST

अगरतला, 31 दिसंबर (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक नया ‘डॉप्लर रडार’ केंद्र स्थापित करने के लिए त्रिपुरा सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर बुधवार को हस्ताक्षर किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पूर्वोत्तर राज्य में वर्तमान में एक ‘डॉप्लर रडार’ केंद्र अगरतला में है।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने एक प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘आज हमने मुख्यमंत्री माणिक साहा की उपस्थिति में दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया में एक नया ‘डॉप्लर रडार सिस्टम’ स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि मौसम की निगरानी क्षमता को बढ़ाने के लिए नया ‘डॉप्लर रडार’ केंद्र पूर्वोत्तर राज्य में अगले दो-तीन महीनों में स्थापित कर दिया जाएगा।

राज्य में मानसून के दौरान बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं सामने आती हैं, गर्मियों में अत्यधिक तपिश रहती है और सर्दियों में कड़ाके की ठंड पड़ती है।

उन्होंने कहा, “नया ‘डॉप्लर रडार’ केंद्र निश्चित रूप से आईएमडी की मौसम संबंधी चेतावनियों में अधिक सटीकता लाएगा। इसके अलावा, सिलचर, आइजोल और इम्फाल के लिए ऐसे तीन और केंद्र निर्माणाधीन हैं।”

राज्य के राजस्व सचिव बृजेश पांडे ने कहा कि सरकार ने ‘डॉप्लर रडार’ केंद्र स्थापित करने के लिए बेलोनिया में आईएमडी को दो एकड़ जमीन मुफ्त में आवंटित की है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने आईएमडी से इस वित्तीय वर्ष के अंत तक बेलोनिया में रडार केंद्र स्थापित करने का अनुरोध किया था और इसपर उसने भी सहमति जताई है।’’

पांडे ने कहा कि राज्य सरकार ने पीडब्ल्यूडी (जल संसाधन) द्वारा संचालित तीन मौसम केंद्रों को बेहतर प्रबंधन के लिए आईएमडी को सौंपने का फैसला किया है।

भाषा

यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में