IMF Loan To Pakistan: IMF ने भारत के अनुरोध को किया नजरअंदाज, पाकिस्तान के लिए मंजूर किया 1 बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज

IMF ने भारत के अनुरोध को किया नजरअंदाज, IMF ignores India's request, approves $1 billion bailout package for Pakistan

IMF Loan To Pakistan: IMF ने भारत के अनुरोध को किया नजरअंदाज, पाकिस्तान के लिए मंजूर किया 1 बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज
Modified Date: May 10, 2025 / 12:51 am IST
Published Date: May 10, 2025 12:42 am IST

नई दिल्लीः IMF Loan To Pakistan: भारत के तमाम विरोध के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्‍तान के बेलआउट पैकेज को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कार्यालय (पीएमओ) ने इस बात की घोषणा की। शहबाज शरीफ के कार्यालय की ओर से बताया गया कि आईएमएफ ने शुक्रवार (9 मई,2025) को पाकिस्तान को मौजूदा विस्तारित निधि सुविधा के तहत करीब 1 अरब डॉलर की तत्काल राशि देने को मंजूरी दे दी है। आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने पाकिस्तान के लिए 7 अरब डॉलर (करीब 60 हजार करोड़ रुपये) के लोन की समीक्षा के बाद 1.3 अरब डॉलर की पहली किस्‍त को मंजूरी दी है। यह लोन 2 साल की अवधि के लिए दिया गया है।

Read More : Polycab Share Price: वायर कंपनी का तगड़ा मुनाफा, शेयरधारकों को मिलेगा 35 रुपये का डिविडेंड 

IMF Loan To Pakistan: पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार, “प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आईएमएफ की ओर से पाकिस्तान के लिए 1 अरब डॉलर की किस्त मंजूर किए जाने और उसके खिलाफ भारत की मनमानी की नाकामी पर संतोष जताया है। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है और देश विकास की ओर बढ़ रहा है।

 ⁠

Read More : #SarkarOnIBC24: राजकीय सम्मान..मानवता का अपमान, मारे गए आतंकियों को राजकीय सम्मान क्यों दे रहा है पाकिस्तान? देखिए पूरी रिपोर्ट 

बता दें कि भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान को 2.3 अरब अमेरिकी डॉलर का नया ऋण देने के आईएमएफ के प्रस्ताव का विरोध किया था। भारत ने अपने विरोध में कहा था कि पाकिस्‍तान की आर्थिक नीतियों में उसकी सेना की दखलंदाजी काफी ज्‍यादा है। इससे जोखिम पैदा होता है कि आईएमएफ के बेलआउट पैकेज का इस्‍तेमाल वहां की सेना कर सकती है। भारत ने याद दिलाया कि साल 2021 में संयुक्‍त राष्‍ट्र की रिपोर्ट भी इसका खुलासा कर चुकी है कि पाकिस्‍तान एक तरह से मिलिट्री आधारित बिजनेस करने वाला देश है और दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। पाकिस्‍तान की सेना वहां की आर्थिक नीतियों में पूरी दखल देती है, लिहाजा इकनॉमी सुधारने के नाम पर मांगा जाने वाला यह कर्ज मंजूर नहीं किया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।