भारत-पाक संबंधों में सुधार जम्मू-कश्मीर के लिए बेहतर होगा: फारुक अब्दुल्ला

भारत-पाक संबंधों में सुधार जम्मू-कश्मीर के लिए बेहतर होगा: फारुक अब्दुल्ला

  •  
  • Publish Date - March 6, 2025 / 08:22 PM IST,
    Updated On - March 6, 2025 / 08:22 PM IST

जम्मू, छह मार्च (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत-पाकिस्तान संबंधों में सुधार, जम्मू-कश्मीर के लिए बेहतर होगा।

अब्दुल्ला ने स्थानों के नाम बदलने के लिए उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना की और कहा कि ऐसा करने से मुगल इतिहास नहीं मिटेगा।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) के बीच संबंध बेहतर होते हैं, तो यह हमारे लिए अच्छी बात है।’’

नेकां नेता, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर विदेश मंत्री एस जयशंकर की टिप्पणी से संबंधित एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

जयशंकर ने बुधवार को लंदन में चैथम हाउस थिंक-टैंक के एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर विवाद का समाधान ‘‘कश्मीर के चुराए गए हिस्से की वापसी के बाद होगा, जो अवैध रूप से पाकिस्तान के कब्जे में है।’’

पाकिस्तान ने कश्मीर के संबंध में जयशंकर की टिप्पणी को ‘‘बेबुनियाद’’ बताते हुए बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया।

औरंगजेब के संबंध में सवाल पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मुगल इतिहास को मिटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इतिहास को बदला नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा, ‘‘वे इतिहास नहीं बदल सकते… वे मुगलों की विरासत को मिटाना चाहते हैं। मुगलों ने सैकड़ों वर्षों तक यहां शासन किया और यहीं दफन भी हुए।’’

कई स्थानों का नाम बदलने के पीछे भाजपा नीत उत्तर प्रदेश सरकार ने तर्क दिया है कि यह भारत की सांस्कृतिक विरासत को बहाल करने की दिशा में एक कदम है। हालांकि, विपक्षी नेताओं का दावा है कि यह राजनीतिक लाभ के लिए उठाया गया कदम है।

भाषा खारी माधव

माधव