बदरपुर में लूटपाट का विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या की गयी

बदरपुर में लूटपाट का विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या की गयी

बदरपुर में लूटपाट का विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या की गयी
Modified Date: July 26, 2025 / 10:28 pm IST
Published Date: July 26, 2025 10:28 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में बदरपुर बस स्टैंड के पास शनिवार सुबह घर लौटते समय लूटपाट का विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने मृतक की पहचान फरीदाबाद निवासी मकबुल अकरम (20) के रूप में की है, जो मूल रूप से बिहार के पश्चिमी चंपारण का रहने वाला था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार तड़के अज्ञात हमलावरों द्वारा लूटपाट की कोशिश का विरोध करने पर अकरम की हत्या कर दी गई। उसके सिर पर चोट के निशान थे और वह मृत पाया गया।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-दक्षिणपूर्व) हेमंत तिवारी ने बताया कि बदरपुर थाने में एक पीसीआर कॉल आई कि बदरपुर बॉर्डर पर बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है और उसके सिर से खून बह रहा है।

उन्होंने कहा,‘‘पुलिस मौके पर पहुंची और उसने देखा कि व्यक्ति सड़क किनारे बेसुध पड़ा है और उसके सिर के पिछले हिस्से पर चोट के निशान हैं। सुबह करीब साढ़े पांच बजे उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

डीसीपी ने बताया कि पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है और स्थानीय लोगों से बात कर घटना की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में