LIVE NOW
Today News Live Update 04 May 2024 : दरभंगा में पीएम मोदी की हुंकार, कहा- ‘कांग्रेस OBC कोटे पर डाका डालने में लगी हुई है..’

Today News Live Update 04 May 2024 : दरभंगा में पीएम मोदी की हुंकार, कहा- 'कांग्रेस OBC कोटे पर डाका डालने में लगी हुई है..'

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 08:02 AM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 10:57 AM IST

In Darbhanga, PM Modi said- 'Congress is engaged in robbing OBC quota.

The liveblog has ended.

Today News Live Update 04 May 2024 :  दरभंगा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस OBC कोटे पर डाका डालने में लगी हुई है… RJD भी इसमें कंधे से कंधा मिलकर चल रही है। 2007 में बिहार के शहजादे के पिताजी ने मुसलमानों को कोटा देने की बात कही थी… ये SC, ST, OBC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। धर्म के आधार पर OBC, SC, ST का आरक्षण अगर कटेगा तो यादव, कुर्मी इन समाज का हक बचेगा?…”

हामीरपुर, हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “दो बड़े सवाल खड़े होते हैं कि जो पूरी यात्रा में डरो मत का नारा लगाते थे वो अपनी कर्मभूमि से डरकर क्यों चले गए थे? क्यो अमेठी से वायनाड चले गए थे? एक और सवाल खड़ा होता है कि क्या वायनाड उनकी कर्मभूमि कभी नहीं रही?… अब उन्हें हार का डर सता रहा है तो वापस रायबरेली आए हैं। यहां भी हार ही होने वाली है। अब लोग बोलेंगे भागिए मत राहुल जी।”

The liveblog has ended.