Dog attack innocent girl: नहीं रुक रहा कुत्तों का आतंक, मासूम बच्ची पर हमले का एक और वीडियो आया सामने…
Video of dog attack on innocent girl मासूम बच्ची पर कुत्ते के हमले का एक ताजा मामला सामने आया है। वीडियो वायरल हो रहा है।
Video of dog attack on innocent girl
Video of dog attack on innocent girl: गाजियाबाद। रोड के आवारा कुत्तों का आतंक थम नहीं रहा है। मासूम बच्ची पर कुत्ते के हमले का एक ताजा मामला सामने आया है। अभी हाल ही में गाजियाबाद में शावेज नाम के एक किशोर की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इस वीडियो में एक छोटी बच्ची पर कुत्ता हमला कर रहा है। कुत्तों के आतंक से गाजियाबाद के लोगों परेशान हैं। गली मोहल्ले में घूमने वाले आवारा कुत्तों के अलावा पालतू कुत्तों के हमले की वारदात भी सामने आती रहती है।
Video of dog attack on innocent girl: बता दें कि शावेज की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक छोटी बच्ची जो कि सड़क पर जा रही है, उस पर अचानक एक कुत्ता हमला कर देता है। इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो जाती है। कुत्ता बच्ची के चेहरे को काट लेता है। यह वीडियो विजयनगर के मिर्जापुर इलाके का बताया जा रहा है। बाद में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में घटना सार्वजनिक रूप से सबके सामने आ गई है। यह घटना 6 जुलाई की बताई जा रही है। सवाल यह है कि इस प्रकार की घटनाएं लगातार सामने आ रहीं हैं। फिर भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Ghaziabad News
नहीं रुक रहा कुत्तों का हमला, अब एक बच्ची का सामने आया वीडियोhttps://t.co/bzHJTDnSYJ @dm_ghaziabad @AMRUTCityGzb #Ghaziabad pic.twitter.com/vbbQMiI5cu
— Tricity Today (@tricitytoday) September 6, 2023

Facebook



