COVID-19 Cases in India: सावधान..! भारत में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना का नया वेरिएंट, आज फिर सामने आए इतने नए मामले
COVID-19 Cases in India: सावधान..! भारत में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना का नया वेरिएंट, आज फिर सामने आए इतने नए मामले
COVID-19 Cases in India/Image Credit: IBC24 File
- हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोविड-19 के तीन मामले सामने आए
- गुरुग्राम से दो लोगों में हुई कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
- फरीदाबाद में पल्ला क्षेत्र के सेहतपुर का एक व्यक्ति कोविड संक्रमित
COVID-19 Cases in India: हरियाणा। देश में एक बार फिर कोविड-19 ने दस्तक दे दी है। रोजाना किसी न किसी राज्य से कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। देश में अभी 257 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोविड-19 के तीन मामले सामने आए हैं। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुरुग्राम से दो और फरीदाबाद से संक्रमण का एक मामला सामने आया है। बता दें कि इस बार कोरोना के संक्रमण के लिए ओमिक्रोन के नए वेरिएंट JN1 और उसके सब-वेरिएंट्स LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है। नए वैरिएंट को लेकर भारत में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर हैं।
गुरुग्राम में दो लोग मिले संक्रमित (COVID-19 Cases in Gurugram)
अधिकारी के मुताबिक, गुरुग्राम में हाल में मुंबई से लौटी 31 वर्षीय एक महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 62 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों को पृथकवास में भेज दिया गया है। गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के डॉ. जेपी राजलीवाल ने कहा कि, ‘‘गुरुग्राम में दोनों मरीजों को घर में पृथकवास में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर बनाए हुए है। उन्हें अपने परिवार से दूर रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहा है ताकि उनके नमूनों की भी जांच की जा सके।’’
फरीदाबाद में एक व्यक्ति कोविड संक्रमित (COVID-19 Cases in Faridabad)
फरीदाबाद में पल्ला क्षेत्र के सेहतपुर का 28 वर्षीय एक व्यक्ति कोविड संक्रमित पाया गया। पिछले कई दिन से बुखार, खांसी और जुकाम से पीड़ित होने के बाद वह इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल गया था। अधिकारी ने बताया कि वहां की गयी जांच में उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।
भारत में कोविड-19 के मामले (COVID-19 Cases in India)
मिली जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पुडुचेरी में 12 नए मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में कोविड-19 के 16 सक्रिय मामले तो वहीं, गुजरात में अहमदाबाद में एक ही दिन में सात नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि, पहले इन्फ्लूएंजा के कारण होने वाले बुखार को अब कोविड-19 से जोड़कर देखा जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, अगर 4 से 5 दिन लगातार बुखार आ रहा है, गले में खराश, खांसी है, सांस लेने में तकलीफ हो रही है, शरीर में दर्द व थकान है या ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है तो तत्काल कोरोना जांच की जरूरत है।

Facebook



