जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एक जवान घायल
Modified Date: February 20, 2025 / 10:06 pm IST
Published Date: February 20, 2025 10:06 pm IST

मेंढर/जम्मू, 20 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बारूदी सुरंग में बृहस्पतिवार को विस्फोट हो जाने से सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गश्ती दल में शामिल राइफलमैन मोहम्मद आसिफ शाम करीब पांच बजे मेंढर उप-मंडल के बालाकोट सेक्टर के अग्रिम इलाके में गलती से एक बारूदी सुरंग के ऊपर चले गए।

उन्होंने बताया कि जवान के बाएं पैर में चोट आई है और उन्हें उपचार के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया है।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के तहत अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें बनाई गई हैं, जो कभी-कभी बारिश के कारण बह जाती हैं जिसके परिणामस्वरूप ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं।

भाषा प्रीति माधव

माधव


लेखक के बारे में