केरल में पिता ने गर्म चमचे से बेटे का हाथ व पैर जलाया
केरल में पिता ने गर्म चमचे से बेटे का हाथ व पैर जलाया
अदूर, दो फरवरी (भाषा) पढ़ाई न करने पर केरल में एक पिता ने अपने साढ़े आठ साल के बेटे को कथित तौर पर गर्म चमचे से जला दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पंचायत के एक सदस्य द्वारा पुलिस को जानकारी दिये जाने के बाद 30 जनवरी को हुई यह घटना सामने आई।
पुलिस ने बताया कि बच्चे का पिता श्रीकुमार (31) शराब का आदि है और उसे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि बच्चे के हाथ और पैर पर जलने के निशान हैं। उन्होंने बताया कि उसे बाल कल्याण केंद्र भेज दिया गया है।
भाषा
प्रशांत पवनेश
पवनेश

Facebook



