मप्र के पन्ना और टीकमगढ़ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में पांच व्यक्तियों की मौत, दो झुलसे

मप्र के पन्ना और टीकमगढ़ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में पांच व्यक्तियों की मौत, दो झुलसे

मप्र के पन्ना और टीकमगढ़ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में पांच व्यक्तियों की मौत, दो झुलसे
Modified Date: July 6, 2023 / 10:56 pm IST
Published Date: July 6, 2023 10:56 pm IST

पन्ना, छह जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के पन्ना और टीकमगढ़ जिलों में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने की दो घटनाओं में पांच पुरुषों की मौत हो गई और एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गए।

पन्ना के जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर धरमपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर गांव में हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लल्लू अहिरवार (40), लाल बाबू विश्वकर्मा (35) और आबिद खान (40) के रूप में की गई है, जबकि नवनीत पटेल नाम का एक व्यक्ति इस घटना में झुलस गया।

दूसरी घटना में टीकमगढ़ जिले में हुई। जिले के पलारा पुलिस थाने के निरीक्षक नसीर फारुकी ने बताया कि राम नगर इलाके में एक पेड़ के नीचे खड़े किसान प्यारेलाल (50) और देशराज (45) आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गए और उनकी तुरंत मौत हो गई।

 ⁠

फारूकी ने कहा, ‘वहीं पेड़ के नीचे खड़ी कुंवर बाई (46) इसमें झुलस गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

भाषा सं दिमो अमित

अमित


लेखक के बारे में