रूद्रप्रयाग में बारिश से पुल टूटा, मलबे में दबे आठ मजदूर

रूद्रप्रयाग में बारिश से पुल टूटा, मलबे में दबे आठ मजदूर

रूद्रप्रयाग में बारिश से पुल टूटा, मलबे में दबे आठ मजदूर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: July 20, 2022 12:25 pm IST

देहरादून, 20 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में बुधवार को पुल टूटने से उसके मलबे में आठ मजदूर दब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सिरोबगड के नरकोटा क्षेत्र में पुल टूटने की सूचना पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और तलाश एवं बचाव अभियान चलाया ।

बचावकर्मियों ने कटर की मदद से लोहे के जाल को काटकर मलबे से छह मजदूरों को घायल अवस्था में बाहर निकाला । घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।

 ⁠

बचाव कार्य अभी जारी है और दो अन्य मजदूरों की तलाश की जा रही है ।

भाषा दीप्ति प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में