संभल में अतिक्रमण के घेरे में आई दुकानों को लोगों ने स्वत: ध्वस्त करना शुरू किया

संभल में अतिक्रमण के घेरे में आई दुकानों को लोगों ने स्वत: ध्वस्त करना शुरू किया

संभल में अतिक्रमण के घेरे में आई दुकानों को लोगों ने स्वत: ध्वस्त करना शुरू किया
Modified Date: June 28, 2025 / 06:30 pm IST
Published Date: June 28, 2025 6:30 pm IST

संभल, 28 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बहजोई मार्ग पर स्थित लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़क पर अतिक्रमण कर बनाई गईं 22 दुकानों-भवनों को प्रशासन का नोटिस मिलने के बाद इसके मालिकों ने स्वत: ही उन्हें ध्वस्त करना शुरू कर दिया है।

अतिक्रमण हटाने वाले लोगों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक जिला मंत्री भी शामिल हैं।

संभल तहसील के हयात नगर-बहजोई मार्ग पर स्थित पीडब्ल्यूडी की सड़क पर अवैध रूप से बनी 22 दुकानों और भवनों को नोटिस जारी कर प्रशासन ने ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे।

 ⁠

प्रशासन के आदेश के बाद यहां कई लोगों ने अपनी दुकानों और भवनों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। भाजपा के जिला मंत्री जय प्रकाश गुप्ता ने भी मजदूरों को लगाकर 70 साल पुरानी अपनी पांच दुकानों पर हथौड़ा चलाकर उसे ध्वस्त किया है।

गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार की तरफ से नोटिस मिला, जिसका पालन करते हुए अपनी 70 साल पुरानी पैतृक दुकानों को मजदूर लगाकर तोड़ा है।

उन्होंने कहा कि दुकानों को नौ फुट तक तोड़ने के आदेश थे, जिसे स्वेच्छा से साढ़े नौ फुट तोड़ कर सरकार के आदेश का पालन किया है। आज ध्वस्तीकरण का कार्य पूरा कर दिया।

संभल प्रशासन ने बीते दिनों बहजोई मार्ग पर लाडम सराय से हयात नगर चामुंडा मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण में बाधा बनी 22 दुकानों और भवनों को चिन्हित करते हुए उन्हें नोटिस देकर खुद तोड़ने के निर्देश दिए थे। साथ ही कहा था कि अगर वह स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ेगी।

संभल के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विकास चंद्र ने बताया कि हयात नगर में 22 दुकानें और मकान है, जिन्हें पीडब्ल्यूडी द्वारा कई बार नोटिस जारी किया गया था। अतिक्रमण की जद में आने वाली दुकानों के मालिकों को यह नोटिस जारी किया गया था।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में