नड्डा के काफिले पर हुए हमले की पृष्टभूमि में केंद्र को रिपोर्ट भेज दी है : धनखड़

नड्डा के काफिले पर हुए हमले की पृष्टभूमि में केंद्र को रिपोर्ट भेज दी है : धनखड़

  •  
  • Publish Date - December 11, 2020 / 08:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

कोलकाता, 11 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हिंसक हमले की पृष्ठभूमि में केंद्र को रिपोर्ट भेज दी है।

कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले के लिए ममता बनर्जी सरकार की निंदा करते हुए धनखड़ ने कहा कि राज्य में स्थानीय और बाहरी का खतरनाक खेल चल रहा है।

उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि यह घटना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन हुयी।

राजभवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्यपाल ने कहा, ‘‘ मैंने केंद्र को अपनी रिपोर्ट भेज दी है जिसकी सामग्री सुचिता की वजह से साझा नहीं की जा सकती।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि कानून का उल्लंघन करने वालों को पुलिस और प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है।

धनखड़ ने कहा, ‘‘राज्यपाल अपनी शपथ का अनुपालन करेगा चाहे कुछ भी हो।’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि संविधान की रक्षा करना उनका कर्तव्य है।

राज्यपाल ने कहा, ‘‘जवाबदेही तय की जाएगी।’’ उन्होंने ममता बनर्जी से कहा कि वह आग से नहीं खेलें।

भाषा धीरज नरेश

नरेश