धन की लालच में पिता ने दी बेटी की बलि, तांत्रिक ने कहा हो जाएगी जिंदा, और फिर…

father sacrificed daughter : सोमनाथ के धावा गांव के रहने वाले एक शख्स ने तांत्रिक की बातों में आकर नवरात्रि की अष्टमी को अपनी ही 14 साल की बेटी की बलि दे दी।

  •  
  • Publish Date - October 13, 2022 / 05:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

father sacrificed daughter

father sacrificed daughter : सोमनाथ – कुछ दिन पहले केरल में दो महिलाओं की बलि देने का मामला सामने आया था जहां एक व्यक्ति ने बलि के नाम पर महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं अब गुजरात से एक बलि देने का मामला सामने आया है। जहां पर सोमनाथ के धावा गांव के रहने वाले एक शख्स ने तांत्रिक की बातों में आकर नवरात्रि की अष्टमी को अपनी ही 14 साल की बेटी की बलि दे दी। इस वारदात की जानकारी तब हुई जब बेटी की स्कूल के प्रिंसिपल ने पिता को बेटी के स्कूल नहीं आने पर फोन किया। इस पर पिता ने कहा कि बेटी की मौत हो गई। बेटी गांव के पास के स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा थी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : खौफनाक कांड! मृत महिला का पेट चीरकर निकाला गर्भस्थ शिशु, वजह जानकर कांप उठेगी आपकी रूह, जानें 

father sacrificed daughter : पुलिस को तीन दिन पहले सूचना मिली कि सूरत के रहने वाले भावेश अकबरी ने गांव आकर बेटी की बलि दी। धन की लालच या बेटे की चाहत उसने ऐसा किया इसकी जांच की जा रही है। इस पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। भावेश ने पुलिस को बताया कि नवरात्रि की अष्टमी के दिन बेटी की बलि दी। यह सब उसने तांत्रिक के कहने पर किया। इसके बाद अगले चार दिनों तक तांत्रिक ढोंग करता रहा कि वह अनुष्ठान कर रहा है जिससे बच्ची फिर से जीवित हो जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

read more : किन्नरों के साथ बर्बरता, युवकों ने पहले की मारपीट फिर काट दिए बाल, वीडियो बनाकर किया वायरल 

father sacrificed daughter : वहीं फिर बाद में परिवार ने रात के तीन बजे गुपचुप ढंग से स्थानीय श्मशान में बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव में परंपरा है कि शाम के बाद अंतिम संस्कार नहीं किया जाता। फिर भी गुपचुप ढंग से रात में तीन बजे बेटी का अंतिम संस्कार करने से लोगों को शंका हुई। यह भी कहा जा रहा है कि पिता को शक था कि उसकी 14 साल की बेटी के शरीर में भूत रहता है। उसे भगाने के लिए उसने एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक अनुष्ठान किया। पुलिस अब तांत्रिक की तलाश कर रही है। पुलिस ने बलि के लिए इस्तेमाल किया गया कुछ सामान बरामद किया है लेकिन शव बरामद नहीं हुआ है। जांच करने पर सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमें सात लोग अंतिम संस्कार करने जाते नजर आ रहे हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें