किन्नरों के साथ बर्बरता, युवकों ने पहले की मारपीट फिर काट दिए बाल, वीडियो बनाकर किया वायरल

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि इसमें एक किन्नर बैठी हुई है। एक आदमी दूसरी किन्नर के बाल ब्लेड से काट रहा है।

किन्नरों के साथ बर्बरता, युवकों ने पहले की मारपीट फिर काट दिए बाल, वीडियो बनाकर किया वायरल

eunuchs cut hair

Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: October 13, 2022 5:15 pm IST

eunuchs cut hair : चैन्नई – सोशल मीडिया पर एक वीडियो जोरसोर से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि कुछ लोगों ने दो किन्नरों से मारपीट की और फिर उसके बाल काटते नजर आ रहे है। इस वीडियो में किन्नर के शरीर पर चोट के निशान भी देखें जा रहे हैं और साथ ही वह किन्नर जोर-जोर से बिलखती हुई नजर आ रही है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : भाजपा विधायक का नेता प्रतिपक्ष पर हल्लाबोल, कहा- “आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने चलाई थी तानाशाही” 

किन्नर के ब्लेड से काटे बाल

eunuchs cut hair : वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि इसमें एक किन्नर बैठी हुई है। एक आदमी दूसरी किन्नर के बाल ब्लेड से काट रहा है। उसकी आंख सूजी हुई है। वह कह रहा है कि ये मर्दों से पैसे वसूलती थी। हमें इनके साथ क्या करना चाहिए। इसके बाद आरोपी दूसरी किन्नर की ओर इशारा कर ताना मार रहा है- अब सब खत्म। तुम अब ज्यादा अच्छी और खूबसूरत लग रही हो ना?

read more : 4 बच्चों की मां पर चढ़ा प्यार का भूत, करवा चौथ से पहले ही पति ने प्रेमी से करवा दी शादी 

पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट

eunuchs cut hair : 19 सेकंड का यह वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। तमिलनाडु साउथ जोन आईजी असरा गर्ग ने बताया कि आरोपी और किन्नरों के बीच अच्छीखासी जान पहचान थी। इनमें से एक कपल रिलेशनशिप में भी रहा, लेकिन बाद में वे अलग हो गए थे।

read more : Teachers Recruitment 2022 : प्रदेश में हजारों पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, यहां देखें ताजा अपडेट और आवेदन की प्रक्रिया

 किन्नरों ने डर से छोड़ दिया शहर

eunuchs cut hair : जानकारी के अनुसार यह वीडियो लगभग तीन दिन पहले का बताया जा रहा है  आरोपियों ने किन्नरों को धमकाने के लिए उनसे मार-पीट का वीडियो चार वॉट्सऐप ग्रुपों में शेयर किया था। वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले उन्हें बेरहमी से पीटा गया। घटना के बाद किन्नर इतना डर गईं कि वे इलाज के लिए अस्पताल भी नहीं गईं। केवल एक पीड़ित का ही पता चल सका, दूसरी ने आरोपियों के डर से शहर छोड़ दिया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years