Covid 19 Cases in India: देश में बढ़ता ही जा रहा कोरोना का आतंक, बीते 24 घंटे में 69 नए मामले आए सामने…
covid cases in india: देश में पिछले कुछ समय से एक बार फिर से कोरोना पैर पसार रहा है। नए वेरिएंट JN.1 के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
Indore Covide Meeting/ Image Credit: IBC24 File
covid cases in india: नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ समय से एक बार फिर से कोरोना पैर पसार रहा है। भारत में कोरोना के ने वेरिएंट JN.1 के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक देश में अब तक JN.1 वेरिएंट के 69 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे अधिक मामले गोवा से आए हैं। गोवा में इस वेरिएंट के 34 केस सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र से 9, कर्नाटक से 8, केरल से 6, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 मामले सामने आए हैं। देश में इस समय कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर चार हजार के पार पहुंच गई है।
25 दिसंबर तक देश में कोविड के JN.1 वैरिएंट के कुल 69 मामले सामने आए हैं: सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2023
covid cases in india: जैसा कि आप देख रहे हैं। कोरोना का यह नया सब-वैरिएंट JN.1 भारत में तेजी से फैल रहा है। आपको बता दें कि देशभर में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। देश में इस समय कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर चार हजार के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को कोरोना के 656 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4,054 हो गई है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



