पीएम मोदी के हाथो अटल ब्रिज का लोकार्पण कल, जानें क्या है इस पुल की खासियत
देश के दूसरे बड़े व्यापारिक शहर अहमदाबाद शहर की ख्याति में एक और सफलता का गुलदस्ता जुड़ने जा रहा है। शहर के पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों को जोड़ने वाला अटल फुट ओवर ब्रिज (पैदल यात्री पुल) 27 अगस्त को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
Atal foot over Bridge Ahmedabad: देश के दूसरे बड़े व्यापारिक शहर अहमदाबाद शहर की ख्याति में एक और सफलता का गुलदस्ता जुड़ने जा रहा है। शहर के पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों को जोड़ने वाला अटल फुट ओवर ब्रिज (पैदल यात्री पुल) 27 अगस्त को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। अहमदाबाद नगर निगम और साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लॉन्च के लिए आमंत्रित किया है। ई को पीएम मोदी 27 अगस्त को साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च करेंगे। फुट ब्रिज देश में अपनी तरह का पहला पुल होगा। टेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बने इस पुल में गुजरात सरकार नें 74 करोड़ 29 लाख रुपये लगाएं है।
Prime Minister Narendra Modi will inaugurate ‘Atal Bridge’, the Sabarmati riverfront foot over bridge connecting the east and west sides of the riverfront, on 27th August in Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/S3uUCvYWur
— ANI (@ANI) August 26, 2022

Facebook



