आयकर विभाग ने कश्मीर में कारोबारी समूह पर मारा छापा, 1.82 करोड़ रुपये नकद बरामद

आयकर विभाग ने कश्मीर में कारोबारी समूह पर मारा छापा, 1.82 करोड़ रुपये नकद बरामद

  •  
  • Publish Date - October 22, 2020 / 07:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को कश्मीर स्थित एक कारोबारी समूह के परिसरों पर छापेमारी कर 1.82 लाख रुपये नकद और 74 लाख रुपये के गहने जब्त किये।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने यह जानकारी दी।

बोर्ड ने कहा कि समूह रियल एस्टेट, निर्माण, होटल उद्योग, श्रीनगर में आवासीय और व्यावसायिक परिसरों को किराए पर देने इत्यादि का काम करता है।

बोर्ड ने कहा कि समूह के कुल 15 परिसरों की तलाशी ली गई।

समूह के श्रीनगर स्थित 14 और दिल्ली स्थित एक परिसर की तलाशी ली गई तथा 1.82 करोड़ रुपये नकद और 74 लाख रुपये के गहने बरामद किये गए।

सीबीडीटी की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि तलाशी के दौरान समूह द्वारा किये गए निवेश और नकद हस्तांतरण में 105 करोड़ रुपए के लेनदेन का खुलासा हुआ है।

भाषा यश शोभना

शोभना