Income Tax Fraud: Open poll of this company making medicine

Income Tax Fraud: Medicine बनाने वाली इस कंपनी की खुली पोल, ऐसे कमाए करोड़ों रुपए, जानकर उड़ जाएंगे होश

Income Tax Fraud: Medicine बनाने वाली इस कंपनी की खुली पोल, ऐसे कमाए करोड़ों रुपए, जानकर उड़ जाएंगे होश Open poll of this company

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : July 25, 2022/7:24 am IST

Income Tax Fraud: नई दिल्ली| आपकी जब तबियत ख़राब होती है तब आपने भी डोलो-650 जरूर लिया होगा। इसका इस्तेमाल अकसर स‍िर दर्द हो या बुखार के लिए किया जाता है। इस दवा को बनाने वाली कंपनी माइक्रो लैब्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पहले कंपनी पर आयकर व‍िभाग का श‍िकंजा कसा। उसके बाद अब केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की जांच में बड़ी और अहम जानकारी सामने आई है। सीबीडीटी ने डोलो-650 बनाने वाली कंपनी के खिलाफ अपने प्रोडक्‍ट को बढ़ावा देने के बदले डॉक्टरों और चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों को 1,000 करोड़ रुपये के मुफ्त उपहार देने का आरोप लगाया है.>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: अब हिंदी में भी पढ़कर बन सकेंगे डॉक्टर, इस राज्य की सरकार ने की पहल  

छापेमारी कर आभूषण भी जप्त किये गए
Income Tax Fraud: इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट ने प‍िछले द‍िनों बेंगलुरु स्थित माइक्रो लैब्स लिमिटेड के 9 राज्यों में 36 ठ‍िकानों पर छापेमारी के बाद यह दावा किया है. सीबीडीटी (CBDT) की तरफ से एक बयान में बताया गया क‍ि दवा निर्माता कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के बाद विभाग ने 1.20 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 1.40 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किए हैं.

Read more: विपक्षी उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने BJP के इस नेता से मांगा समर्थन, जवाब में कही ये बड़ी बात 

कंपनी ने करोड़ों की बेची है टैबलेट
Income Tax Fraud: आपको बता दें Micro Lab की डोलो-650 टैबलेट की बिक्री में प‍िछले कुछ सालों में जबरदस्त तेजी आई है. इतना ही नहीं डोलो की बिक्री ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सूत्रों के अनुसार कंपनी ने 2020 में कोविड19 के मामले आने के बाद 350 करोड़ टैबलेट बेची हैं और एक साल में 400 करोड़ रुपये कमाया है.

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel