कोविड-19 की जांच बढ़ाने से संक्रमण दर में लगातार आ रही गिरावट : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोविड-19 की जांच बढ़ाने से संक्रमण दर में लगातार आ रही गिरावट : स्वास्थ्य मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - November 25, 2020 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) देश में कोविड-19 के लिए अब तक करीब 13.5 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि लगातार व्यापक जांच के कारण संक्रमण दर में गिरावट आयी है ।

मंत्रालय ने रेखांकित किया कि राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण दर में गिरावट आने से पता चलता है कि संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने में मदद मिली है ।

कुल संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है और यह 6.84 प्रतिशत पर पहुंच गयी है जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.83 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा कि जनवरी के बाद से कोविड-19 नमूनों की जांच के लिए आधारभूत ढांचे को लगातार मजबूत किया गया और इस वजह से जांच की संख्या भी बढ़ती गयी।

पिछले 24 घंटे में 11,59,032 नमूनों की जांच के साथ अब तक करीब 13.5 करोड़ (13.48,41,307) जांच हो चुकी हैं।

कोरोना वायरस के नमूनों की जांच के लिए प्रयोगशाला भी बढ़ायी गयी। वर्तमान में 2138 प्रयोगशाला में जांच की जा रही है। इसमें 1167 सरकारी और 971 निजी प्रयोगशालाएं हैं ।

मंत्रालय ने कहा कि प्रति दस लाख आबादी पर जांच की संख्या विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा तय मानक से पांच गुणा ज्यादा हैं ।

देश में वर्तमान में 4,44,746 संक्रमित मरीज हैं जो कि कुल मामलों का 4.82 प्रतिशत है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों के हिसाब से लगातार पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है ।

मंत्रालय ने कहा पिछले 24 घंटे के दौरान 37,816 मरीजों के ठीक हो जाने से अब तक कुल 86,42,771 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।

कोविड-19 के 44,376 नए मामलों में 76.51 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश से आए । दिल्ली में सबसे ज्यादा 6224 मामले आए । इसके बाद महाराष्ट्र में 5439 और केरल में 5420 मामले आए।

पिछले 24 घंटे में 481 और मरीजों की मौत हो गयी। इनमें से 74.22 मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के थे । दिल्ली में 109 और मरीजों की मौत हो गयी जबकि पश्चिम बंगाल में 49 और उत्तरप्रदेश में 33 मरीजों की मौत हो गयी।

भाषा आशीष प्रशांत

प्रशांत