Retirement Age Latest News: बढ़ गई इन कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र, प्रदेश सरकार ने दे दी बड़ी सौगात, अब इतने साल तक कर सकेंगे नौकरी

Retirement Age Latest News: बढ़ गई इन कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र, प्रदेश सरकार ने दे दी बड़ी सौगात, अब इतने साल तक कर सकेंगे नौकरी

Retirement Age Latest News: बढ़ गई इन कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र, प्रदेश सरकार ने दे दी बड़ी सौगात, अब इतने साल तक कर सकेंगे नौकरी

Retirement Age Latest News/ Image Source: IBC24 Customized

Modified Date: September 13, 2025 / 05:21 pm IST
Published Date: September 13, 2025 5:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 1 साल बढ़ाई गई
  • शिक्षकों को सत्र खत्म होने तक सेवा का मौका,
  • छात्रों की पढ़ाई नहीं होगी बाधित

शिमला: Retirement Age Latest News शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। जी हां सरकार ने शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, मेडिकल शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र एक साल बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब शिक्षा विभाग के कर्मचारी 1 साल अधिक नौकरी कर सकेंगे। बता दें कि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू 15 अगस्त को इस बात का ऐलान किया था और अब इस संबंध अधिसूचना जारी कर दी गई है। सरकार के फैसले से स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आयुष शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा समेत विभिन्न शैक्षणिक विभागों में कार्यरत शिक्षकों को लाभ होगा।

Read More: Worlds First AI Minister: भ्रष्टाचार में लिप्त हुए मिनिस्टर तो इस देश ने उठाया बड़ा कदम, बना दिया दुनिया का पहला AI मंत्री, जानिए कैसे काम करेगा ये 

Retirement Age Latest News प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि शैक्षणिक सत्र के दौरान सामान्य सेवानिवृत्ति आयु प्राप्त करने वाले शिक्षकों को अब सत्र के अंत तक अपनी सेवा जारी रखने की अनुमति दी गई है। इस फैसले से संस्थानों को सत्र के मध्य में शिक्षकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, इससे छात्रों की शिक्षा और शैक्षणिक योजना बाधित भी नहीं होगी। जिन शिक्षकों की सेवानिवृत्ति अधिसूचना की तिथि 27 अगस्त 2025 और उनके संबंधित शैक्षणिक सत्र की समाप्ति से पहले वाले महीने के अंतिम दिन के बीच होनी है, उन्हें स्वतः ही पुनर्रोजगार मिल जाएगा।

 ⁠

Read More: Raipur Nude Party: राजधानी में न्यूड पार्टी का आयोजन, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जताई चिंता, कांग्रेस पर लगाए राजनीति करने के आरोप 

इस अवधि के दौरान इन शिक्षकों को एक निश्चित पारिश्रमिक मिलेगा, जिसकी गणना उनके अंतिम वेतन और उन्हें प्राप्त पूर्ण पेंशन के बीच के अंतर के रूप में की जाएगी। ग्रेच्युटी, अवकाश नकदीकरण, अंतिम सामान्य भविष्य निधि और पेंशन कम्यूटेशन जैसे सभी सेवानिवृत्ति लाभों का भुगतान सत्रवार पुनर्रोजगार अवधि पूरी होने के बाद किया जाएगा। हालांकि नियमित मासिक पेंशन, सेवानिवृत्ति की तिथि से शुरू हो जाएगी।

वहीं, जो शिक्षक पुनर्रोजगार नहीं चाहते हैं, उन्हें अपनी सेवानिवृत्ति तिथि से 60 दिन पहले औपचारिक तौर पर सूचित करना होगा। इस अनुरोध के लिए एक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करना होगा। जो शिक्षक अधिसूचना तिथि से 60 दिनों के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले हैं, वे अपनी सेवानिवृत्ति से पहले किसी भी समय विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं।

संस्थान की श्रेणी शैक्षणिक सत्र 2025-26 की समाप्ति तिथि
1. स्कूली शिक्षा 31 मार्च 2026
2. उच्च शिक्षा 31 मई 2026
3. चिकित्सा शिक्षा 31 मार्च 2026
4. आयुष शिक्षा 30 अप्रैल 2026
5. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) 31 जुलाई 2026
6. पॉलिटेक्निक 30 जून 2026
7. इंजीनियरिंग कॉलेज 30 जून 2026
8. फार्मेसी कॉलेज 30 जून 2026

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।