Worlds First AI Minister: भ्रष्टाचार में लिप्त हुए मिनिस्टर तो इस देश ने उठाया बड़ा कदम, बना दिया दुनिया का पहला AI मंत्री, जानिए कैसे काम करेगा ये

अब तक आपने AI चैटबौट को कभी टीवी ऐंकर के तौर पर देखा होगा, एक दोस्त के तौर पर होगा, या पति के तौर पर देखा होगा। पर क्या आपने कभी AI को मिनिस्टर यानी कि मंत्री बनते हुए देखा है?

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 05:08 PM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 05:12 PM IST

Worlds First AI Minister. Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • अल्बानिया बना पहला देश जिसने AI को मंत्री नियुक्त किया।
  • डिएला रिश्वत, धमकी या पक्षपात से अछूती – पूरी तरह निष्पक्ष।
  • 'डिएला' नाम की वर्चुअल AI बॉट को सौंपा गया सरकारी टेंडरों का जिम्मा।

Worlds First AI Minister: अब तक आपने AI चैटबॉट को कई किरदार पर देखा होगा। कभी टीवी एंकर, कभी दोस्त या कभी किसी महिला के पति के तौर पर देखा होगा। पर क्या आपने कभी AI को मिनिस्टर यानी मंत्री के तौर पर देखा है? नहीं ना.. तो चलिए हम आपको दुनिया की पहली एआई मंत्री के बारे में बताते हैं।

Read More : Chhattisgarh News: नौकरी से निकाले जाएंगे शराबी शिक्षक, थानों में दर्ज होगी FIR, शिक्षा मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात 

कौन है डिएला ?

Worlds First AI Minister:  दरअसल अल्बानिया नाम के एक छोटे से देश ने दुनिया में यह अनोखा कदम उठाया है। यहां की सरकार ने भ्रष्ट मंत्रियों के बदले एक नया मिनिस्टर नियुक्त किया है, जिसका नाम ‘डिएला’है। खास बात ये है कि डिएला कोई इंसान नहीं, बल्कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनी वर्चुअल बॉट है। डिएला का काम सरकारी पब्लिक प्रोक्योरमेंट को संभालना है।

Read More : Raipur Nude Party: राजधानी में न्यूड पार्टी का आयोजन, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जताई चिंता, कांग्रेस पर लगाए राजनीति करने के आरोप 

खुद अल्बानिया की पीएम ने दी जानकारी

वहां कि प्रधानमंत्री ने बताया कि डिएला का काम सरकारी टेंडरों को मैनेज करना है। सबसे खास बात ये है कि डिएला को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह रिश्वत,धमकियों या किसी तरह के पक्षपात से प्रभावित नहीं होगी। पीएम रामा का दावा है कि डिएला के आने से अल्बानिया में सरकारी टेंडर पूरी तरह भ्रष्टाचार-मुक्त हो जाएंगे। बता दें कि बाल्कन देश अल्बानिया लंबे समय से भ्रष्टाचार की समस्या से जूझ रहा है। खासकर सरकारी टेंडरों में गड़बड़ियां और रिश्वतखोरी की खबरें आती रहती हैं। और इसी के बाद वहां कि सरकार ने ये फैसला लिया है।

डिएला कौन है?

डिएला एक वर्चुअल AI बॉट है जिसे अल्बानिया सरकार ने मंत्री के रूप में नियुक्त किया है।

डिएला को मंत्री क्यों बनाया गया?

अल्बानिया में सरकारी टेंडरों में भारी भ्रष्टाचार के चलते, सरकार ने एक ऐसा सिस्टम लाने का फैसला किया जो न रिश्वत ले, न पक्षपात करे – इसी मकसद से डिएला को नियुक्त किया गया।

डिएला क्या कर सकती है जो इंसानी मंत्री नहीं कर पाते?

डिएला न तो रिश्वत ले सकती है, न डर सकती है, और न ही किसी का पक्ष लेती है