लॉकडाउन में पति-पत्नी के बीच बढ़े झगड़े! सुलझाए गए मामलों में से 534 केस फिर से सामने आए

लॉकडाउन में पति-पत्नी के बीच बढ़े झगड़े! सुलझाए गए मामलों में से 534 केस फिर से सामने आए

लॉकडाउन में पति-पत्नी के बीच बढ़े झगड़े! सुलझाए गए मामलों में से 534 केस फिर से सामने आए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: April 17, 2020 12:51 pm IST

लखनऊ। कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में पति-पत्नी के बीच फिर से झगड़े होने शुरू हो गए हैं। हाल ही में घरेलू हिंसा के सैकड़ों मामले सामने आए हैं। बता दें कि ये वहीं मामले है जिसे कोर्ट में सुलझा लिए थे। अब फिर से ये केस कोर्ट पहुंचा है।

Read More News: अखड़ार के धार्मिक आयोजन में शामिल शख्स के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद जांच का आदेश, 2000 लोग हुए थे

हम बात कर रहे हैं उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ की। वन स्टाप सेंटर लखनऊ का कहना है कि पूर्व में सुलझाए गए 1738 मामलों में से 534 केस में फिर से पति-पत्नी के बीच हिंसा शुरू हो गई है। ऐसे में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने फिर से ऐसे मामलों की ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू करने को कहा है।

 ⁠

Read More News: इस खिलाड़ी ने माना धोनी का अहसान, कहा उनकी बदौलत ही टीम इंडिया में ज्यादा दिनों तक खेल 

लखनऊ में घरेलू हिंसा के पिछले तीन सालों का रिकार्ड देखें तो यहां 2340 मामले आए थे। इनमें से 1738 मामले को काउंसलिंग के बाद सुलझा लिया गया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 476 ऐसे मामले सामने आए जिसमें पति-पत्नी के बीच फिर से लड़ाई शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार ये सभी मामले सोसाइटी के बताए हैं।

Read More News: ड्यूटी जा रहे डॉक्टर और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद, स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करेगा IMA


लेखक के बारे में