इस खिलाड़ी ने माना धोनी का अहसान, कहा उनकी बदौलत ही टीम इंडिया में ज्यादा दिनों तक खेल सका | This player accepted Dhoni's favor, because of his, he could play for more days in Team India.

इस खिलाड़ी ने माना धोनी का अहसान, कहा उनकी बदौलत ही टीम इंडिया में ज्यादा दिनों तक खेल सका

इस खिलाड़ी ने माना धोनी का अहसान, कहा उनकी बदौलत ही टीम इंडिया में ज्यादा दिनों तक खेल सका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : April 17, 2020/9:24 am IST

नईदिल्ली। भारतीय टीम के बल्लेबाज केदार जाधव ने पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त किया है, उन्होने यह माना कि धोनी के कारण ही वे टीम इंडिया में खेल सके हैं। बता दें कि 35 साल केदार जाधव ने इंडिया टीम के लिए 73 वनडे मैच खेले हैं। जाधव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम चुना नहीं गया था, बाद में ये मैच भी स्थगित हो गए थे।

ये भी पढ़ें:इरफान पठान ने कहा- धर्म के नाम पर धंधा हो रहा है… देखें दिल जीतने वाला ये व…

केदार जाधव ने इंस्टाग्राम लाइव चैट में कहा, ‘जब मैं बड़ा हो रहा था, तब सचिन मेरे आदर्श हुआ करते थे। मुझे इस बात का पछतावा है कि मैं उनके साथ नहीं खेल सका, लेकिन जब पंसदीदा क्रिकेटर की बात करें तो जाहिर तौर पर वह धोनी हैं।’उन्होने कहा, ‘जब मैं माही भाई से मिला था, तब मैंने सोचा था कि वह भारत के कप्तान हैं, तो काफी सख्त होंगे, लेकिन उनसे मिलने के बाद पसंदीदा क्रिकेटर की कोई और तस्वीर नहीं नजर आई।’

ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर को है मदद की जरुरत, बच्चों की ज़िद पर बनाना पड़ा टिक-ट…

आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के लिए खेलने वाले जाधव ने कहा, ‘मैं आठ-दस वनडे ही खेल पाता, लेकिन माही भाई ने मेरा साथ दिया और उनके शांत स्वाभाव का मुझ पर असर रहा है। जब मैं उन्हें देखता हूं तो मुझे आत्मविश्वास मिलता है और अगर आपको ऐसा समर्थन कप्तान से मिले, तो इससे काफी मदद मिलती है।’

ये भी पढ़ें: आथिया शेट्टी की शर्ट वाली तस्वीर पर केएल राहुल का रिएक्शन, अपने अंद…